इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है यूएस (US) का. यहां 98 हजार लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर जापान है. जहां 90,500 लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
चाइना तीसरे नंबर पर है. यहां 54 हजार की संख्या में लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
चौथे स्थान पर मलेशिया ने जगह बनाई है. यहां 43,600 लोगों की उम्र 100 साल से अधिक है.
वहीं, भारत इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. यहां 27 हजार लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़