Himachal Pradesh News: बिना पैसे खर्च किए भारत घूमने निकला ये युवा, 4 राज्यों का कर चुका भ्रमण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1882854

Himachal Pradesh News: बिना पैसे खर्च किए भारत घूमने निकला ये युवा, 4 राज्यों का कर चुका भ्रमण

Himachal Pradesh News: बिना पैसे खर्च किए फ्री में भारत भ्रमण कर रहा रजत नाम का युवा 4 राज्यों का भ्रमण कर आज हिमाचल प्रदेश के नैनादेवी मंदिर पहुंचा. यहां नैनादेवी के दर्शन कर रजत ने आगे की यात्रा शुरू की.   

Himachal Pradesh News: बिना पैसे खर्च किए भारत घूमने निकला ये युवा, 4 राज्यों का कर चुका भ्रमण

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: क्या आप जानते हैं कि बिना पैसा खर्च किए भी आप भारत भ्रमण कर सकते हैं? जी हां ये सुनकर आप हैरान जरूर हुए होंगे, क्योंकि जब भी आप भारत भ्रमण की सोचते हैं तो सबसे पहले हर किसी के जहन में काफी पैसा होने की बात आने लगती है, लेकिन लुधियाना का एक युवक पिछले 52 दिनों से भारत भ्रमण पर निकला है और इस यात्रा में उसने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है. पंजाब के लुधियाना से संबंध रखने वाले नौजवान रजत बिना पैसे खर्च किए फ्री में भारत भ्रमण कर रहे हैं. रजत बीते 52 दिनों में अभी तक चार राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. 

रजत ने बताया कि काफी समय से उनके मन में भारत भ्रमण करने की इच्छा थी, लेकिन काफी पैसा खर्च होने की चिंता से उनका भारत भ्रमण करने का सपना अधूरा रह रहा था, लेकिन रजत ने एक ऐसा तरीका सोचा, जिससे उनका भारत भ्रमण करने के सपना भी पूरा हो जाता और पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता. 

ये भी पढ़ें- HP Vidhansabha Monsoon Session के 5वें दिन आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दे पर हुआ विवाद

रजत अपना बैग पैक कर 'लिफ्ट प्लीज' का बोर्ड लगाकर भारत भ्रमण पर निकल पड़े. तब से लेकर अब तक रजत 52 दिनों में 4 राज्यों का भ्रमण पूरा कर चुके हैं. चार राज्यों के बाद रजत आज बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे हैं जहां उन्होंने नैनादेवी का आशीर्वाद लेकर आगे की यात्रा शुरू की.

रजत ने कहा कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो रास्ता खुद ब खुद बन जाता है. इसी सीख के साथ वह भारत भ्रमण पर निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग घूमने के लिए विदेश जाते हैं जबकि हमारा देश ही बहुत खूबसूरत है. यहां अलग-अलग राज्यों की संस्कृति व ऐतिहासिक स्थलों को देखना किसी सुखद पल से कम नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Special Food: इस व्यंजनों को खाए बिना हिमाचल प्रदेश का ट्रिप है अधूरा

रजत ने कहा कि वह भारत भ्रमण के सपने को साकार करने में लिफ्ट देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा है कि वह विदेश जाने की बजाय भारत भ्रमण करें. यहां की लोक संस्कृति व ऐतिहासिक धरोहरों को जानें ताकि हर युवा को अपने देश के इतिहास व संस्कृति की पूरी जानकारी हो सके और वे आने वाली पीढ़ी को भी इसके प्रति जागरुक कर सकें.

WATCH LIVE TV

Trending news