Rally of Himalaya 2023: चंडीगढ़ के सम्राट यादव और मूर्ति ने जीता रैली ऑफ हिमालय 2023 का खिताब
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1906953

Rally of Himalaya 2023: चंडीगढ़ के सम्राट यादव और मूर्ति ने जीता रैली ऑफ हिमालय 2023 का खिताब

Rally of Himalaya 2023: लाहौल-स्पीति के सिस्सू में 5 अक्टूबर 2023 को रैली ऑफ हिमालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 8 अक्टूबर 2023 को हुआ. इस रैली में चंडीगढ़ के सम्राट यादव ने फोर व्हील ड्राइव श्रेणी में एक्स्ट्रीम कार रैली का खिताब जीता है. 

Rally of Himalaya 2023: चंडीगढ़ के सम्राट यादव और मूर्ति ने जीता रैली ऑफ हिमालय 2023 का खिताब

संदीप सिंह/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में रफ्तार और रोमांच से भरी रैली ऑफ हिमालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देशभर के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों सहित भारतीय सेना की टीम ने 4 दिन तक लगभग 500 किलोमीटर तक बेहद खतरनाक रास्तों पर रफ्तार भरकर अपना दमखम दिखाया. 

5 अक्टूबर को हुआ था रैली ऑफ हिमालय का आगाज 
बता दें, इस रैली का आगाज 5 अक्टूबर को सिस्सू में हुआ जहां हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर इस प्रतियोगिता का आगाज किया. इसके बाद कार और बाइक रैली ग्रामफू-रोहतांग, ग्रामफू-लोसर और काजा के कॉमिक की सड़कों से होकर गुजरी और 8 अक्टूबर को रैली ऑफ हिमालय का समापन हुआ.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली भिड़ंत को लेकर इंग्लैंड की टीम कर रही खास तैयारी

चंडीगढ़ के सम्राट यादव ने फोर व्हील ड्राइव श्रेणी में जीता खिताब
लाहौल स्पीति में आयोजित रैली ऑफ हिमालय प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के सम्राट यादव ने फोर व्हील ड्राइव श्रेणी में एक्स्ट्रीम कार रैली का खिताब जीता है. दूसरे स्थान पर मनाली के आर्यक राणा और सहयोगी पायलट आदित्य शर्मा रहे. तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ के हरप्रीत सिंह बावा और विक्रम ठाकुर रहे. वहीं मोटर बाइक रैली में शिवम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 450 सीसी मोटर बाइक पर सवार होकर ख्याति प्राप्त की. इसी वर्ग में दूसरे स्थान पर रोहन शर्मा रहे जबकि तीसरे स्थान पर गणेश रहे, उन्होंने 260 सीसी बाइक में यह मुकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें- Chandigarh News: जल्द ही बंद हो जाएगी गाड़ियों की भी रजिस्ट्रेशन

15,000 फीट ऊंचाई से गुजरी थी हिमाचलयन मोटरी रैली
बता दें, यह देश की सबसे ऊंची 15,000 फीट से गुजरने वाली हिमाचलयन मोटरी रैली थी, जिसमें देशभर के 50 बाइकर और 40 कार शामिल थीं.
रैली में रफ्तार के बाजीगरों ने करीब 300 किलोमीटर तक सर्पीली और कंकड़ी सड़कों पर रफ्तार भरकर सफर किया. पहले दिन यह हिमाचलयन मोटरी रैली सिस्सू से 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा के लिए रवाना हुई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news