नूरपुर में स्कूल बनवाने के लिए सुक्खू सरकार ने दिए 3 करोड़ रूपये, लोगों ने जताया आभार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2374947

नूरपुर में स्कूल बनवाने के लिए सुक्खू सरकार ने दिए 3 करोड़ रूपये, लोगों ने जताया आभार

Nurpur News: नूरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडवाल को सरकार की तरफ से स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने के लिए 3 करोड़ रूपये मिले हैं. 

नूरपुर में स्कूल बनवाने के लिए सुक्खू सरकार ने दिए 3 करोड़ रूपये, लोगों ने जताया आभार

Nurpur News: नूरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडवाल को सरकार की तरफ से 3 करोड़ रूपये मिले हैं. ये 3 करोड़ रूपये स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने हेतु मिले हैं. स्थानीय लोगों ने इसके लिए सरकार व पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद किया हैं और अपील की है कि स्कूल की बिल्डिंग को जल्द -से जल्द बनाया जाए.

कंडवाल उपप्रधान सुच्चा सिंह गिल ने कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग फोर लेन में आ गई थी, जिसको लेकर हमारा एक जनप्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से मिला था तथा इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपए स्कूल के लिए मंजूर कर दिया था. उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी के खाते में 3 करोड़ रुपए आ गए हैं तथा बहुत जल्द स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. 

सुच्चा सिंह गिल ने कहा कि मैं पूर्व विधायक अजय महाजन तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस सामाजिक तथा नेक कार्य के लिए इतनी बड़ी धनराशि उपलब्ध करवाई है. 

Himachal Flood: जरा सा फिसला पैर और तेज बहाव में बह गए 64 वर्षीय बुजुर्ग! हुई मौत

स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि हमारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग फोर लाइन निर्माण कार्य के दौरान उखड़ गई थी तथा बच्चों को काफी दिक्कतें इस दौरान आ रही थी. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल की नई बिल्डिंग के पैसे आ गए हैं. हमारा अनुरोध है कि शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. 

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं कंडवाल निवासी गुरपाल सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से स्कूल बिल्डिंग के लिए 3 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए गए हैं, जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं साथ में मुख्यमंत्री महोदय से शीघ्र कार्य शुरू करवाने की भी अपील करते हैं.

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

Trending news