Himachal Pradesh News: सुंदरनगर बाईपास फोरलेन बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए इसे वन-वे किया गया है, वहीं पंडोह और विंद्रावणी में दो पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं.
Trending Photos
Mandi News: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के ट्रैफिक मैनेजमेंट में मंडी जिला पुलिस ने दो महत्वूपर्ण बदलाव किए हैं. सुंदरनगर शहर को बाईपास करने के लिए जो फोरलेन मार्ग बनाया गया था, उस पर अब वन-वे ट्रैफिक ही बहाल किया गया है. कारण बरसात की वजह से फोरलेन की एक साइड का डैमेज होना है.
इस रास्ते से होकर गुजरें यात्री
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि सुंदरनगर बाईपास फोरलेन का एक हिस्सा बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में सिर्फ एक ही लेन से दोतरफा ट्रैफिक चलाया जा रहा है. इस कारण हादसे होने लग गए थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब यहां वन-वे ट्रैफिक को बहाल किया गया है. अगर कोई मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा है तो वह सुंदरनगर बाईपास फोरलेन से होकर ही जाएगा, लेकिन चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जाने वालों को सुंदरनगर शहर से होकर जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक क्षतिग्रस्त फोरलेन को पूरी तरह से ठीक नहीं कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- जानें गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतने पर मिलती है कितने करोड़ की धनराशि
हाईवे बंद होने पर किया जाएगा यह काम
इसके साथ ही जिला पुलिस ने मंडी से पंडोह के बीच दो अस्थायी पुलिस चौकियां भी स्थापित कर दी हैं. यह अस्थायी चौकियां मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी और पंडोह में आर्मी ट्रांजिट कैंप के पास स्थापित की गई हैं. एएसपी ने बताया कि अगर मंडी से पंडोह के बीच कहीं रास्ता बंद हो जाता है तो दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को इन अस्थायी चौकियों के पास रोक दिया जाएगा और सड़क बहाल होने पर ही ट्रैफिक आगे भेजा जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हाईवे बंद होने पर लोग परेशान न हों और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके. इन दोनों चौकियों पर 12 पुलिस जवान दिन-रात तैनात किए गए हैं.
WATCH LIVE TV