Himachal Pradesh में सरकारी स्कूल के बच्चों को करवाई जा रही ऑन जॉब ट्रेनिंग, टूरिज्म के बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2545066

Himachal Pradesh में सरकारी स्कूल के बच्चों को करवाई जा रही ऑन जॉब ट्रेनिंग, टूरिज्म के बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Hamirpur News: सरकारी स्कूल के टूरिज्म कोर्स के छात्रों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग का प्रावधान किया जा रहा है. इसके लिए इन स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर में एक साल में करीब 600 बच्चों ने ऑन जॉब ट्रेनिंग की है. 

Himachal Pradesh में सरकारी स्कूल के बच्चों को करवाई जा रही ऑन जॉब ट्रेनिंग, टूरिज्म के बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूल के टूरिज्म स्टूडेंट्स के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग का प्रावधान किया गया है. इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर में सरकारी स्कूल के इन छात्रों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान इन्हें बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री में एंट्री कैसे करें और इसके क्या बेनिफिट्स हैं. इस ट्रेनिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर की तरफ से किसी तरह का कोई चार्ज वसूल नहीं किया जा रहा. 

लोगों में यह भ्रांति है कि हॉस्पिटैलिटी फील्ड अच्छा नहीं है. इसी के मद्देनजर छात्रों की ऑन द जॉब ट्रेनिंग करवाई जा रही है. एक साल में करीब 600 बच्चों ने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग की है. इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट राष्ट्र स्तर का एक संस्थान है, जहां टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के कोर्स करवाए जा रहे हैं. इस संस्थान का फायदा बच्चे ले सकते हैं. 

बारिश ना होने के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर पड़ सकती है ड्राई स्पेल की मार

इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर के इंचार्ज पुनीत बंटा ने बताया कि सरकारी स्कूल के टूरिज्म के छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जा रही है. तीन दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हॉस्पिटैलिटी के बारे में बताया जा रहा है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंगरयली के टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के छात्र साहिल शर्मा ने बताया कि वह ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए यहां आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां हॉस्पिटैलिटी फील्ड के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. इस फील्ड में चार तरह की जॉब मिल सकती है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

सरकारी स्कूल की छात्रा समुखी शर्मा ने बताया कि स्कूलों में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के विषय के संदर्भ में प्रैक्टिकल उपकरण उपलब्ध नहीं होते. ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने प्रैक्टिकल उपकरणों के सहयोग से सीखा है. संस्थान उन्हें होटल लाइन के संदर्भ में जानकारी प्रदान करता है.

WATCH LIVE TV

Trending news