UPSC Coaching: धर्मशाला के सीयू में UPSC की फ्री कोचिंग कर सकेंगे छात्र, 30 नवंबर तक करें आवेदन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2512900

UPSC Coaching: धर्मशाला के सीयू में UPSC की फ्री कोचिंग कर सकेंगे छात्र, 30 नवंबर तक करें आवेदन

Dharamshala UPSC Coaching: सीयू में यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए 30 नवंबर तक आवेदन करें. फ्री कोचिंग के लिए इस साल 100 सीटें रखी गई है. पढ़ें पूरी डिटेल..

UPSC Coaching: धर्मशाला के सीयू में UPSC की फ्री कोचिंग कर सकेंगे छात्र, 30 नवंबर तक करें आवेदन

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग शुरू होने वाली हैं. सीयू के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में फ्री कोचिंग के लिए 100 सीटें रखी गई हैं. सीयू के डीन अकेडमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष सीयू ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ एक एमओयू हस्ताक्षरित किया था.

 Himachal News: कुल्लू में 18 कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख! करोड़ों का नुकसान

इससे पहले हुए एमओयू के तहत डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में केवल एससी स्टूडेंटस के लिए फ्री कोचिंग का प्रावधान था. पिछले वर्ष मंत्रालय ने इसकी समीक्षा की और ओबीसी को भी इसमें जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की पहल पर इस वर्ष से फ्री कोचिंग लेने वाले स्टूडेंटस को 4 हजार रुपये मासिक स्टाइफन भी दिया जाएगा. 

36 स्टूडेंटस ने पास की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं
प्रो. प्रदीप ने कहा कि फ्री कोचिंग के पिछले वर्ष में 98 स्टूडेंटस थे, जबकि इस वर्ष 70 स्टूडेंटस थे. इस वर्ष परिणाम बेहद शानदार रहे हैं. फ्री कोचिंग लेकर 36 स्टूडेंटस ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पास की हैं. इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा 30 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 9 दिसंबर को इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा, जबकि एक जनवरी 2025 से उत्कृष्टता केंद्र में फ्री कोचिंग शुरू हो जाएगी. इस वर्ष फ्री कोचिंग के लिए 100 सीटें हैं. जबकि 25 सीटें पेड रहेंगी, जिसके लिए किसी भी कैटागिरी का स्टूडेंट कोचिंग के लिए 75 हजार फीस दे सकता है. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news