Singapore Weightlifting Cup : हमीरपुर के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए किया क्वालीफाई
Advertisement

Singapore Weightlifting Cup : हमीरपुर के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए किया क्वालीफाई

Common Wealth Games 2022 : हमीरपुर जिले के एक छोटे से गांव पटनौण से संबंध रखने वाले इंटरनेशनल वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है. उन्होंने सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर वेटलिफ्टिंग कप (Singapore Weightlifting Cup) में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है.

Singapore Weightlifting Cup : हमीरपुर के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए किया क्वालीफाई

अरविंदर सिंह/हमीरपुर : हमीरपुर जिले के एक छोटे से गांव पटनौण से संबंध रखने वाले इंटरनेशनल वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है. उन्होंने सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर वेटलिफ्टिंग कप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही विकास ने इस साल इंग्लैंड के बर्किंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

विकास का परिवार बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश है. इससे पहले विकास ठाकुर ने वर्ष 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मेडल और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. 

सात बार के नेशनल चैंपियन

सात बार के नेशनल चैंपियन विकास ठाकुर ने 2013 के पेनांग में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर, 2015 में पुणे में गोल्ड, 2017 में गोल्डकोस्ट में कांस्य, 2019 की कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा विकास ने दिसंबर 2021 में उज्बेकिस्तान में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 96 किलोग्राम कैटेगरी में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. 

WATCH LIVE TV 

पिता को उम्मीद, इस बार भी जीतेगा 

विकास के पिता बृजलाल ठाकुर लुधियाना में रेलवे में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि बेटे ने एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतकर परिवार देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. अब विकास का अगला टारगेट इंग्लैंड में होनेवाले कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतना है. उन्हें उम्मीद है कि इसमें भी वह पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगा. 

Trending news