Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2381846
photoDetails0hindi

Doctor's Protest: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के बाद नहीं रुक रहा विरोध प्रदर्शन

Doctor's Protest: 8 अगस्त देर रात की वो घटना जिसे कभी नहीं भूला जा सकेगा. ये वो दिन था जब देर रात करीब 3 बजे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई और जब अगले दिन सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला तो हर कोई दंग रह गया.  

 

1/7

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करते हुए कई बड़े खुलासे भी किए. आरोपी ने महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के गुनाह के कबूल लिया. 

2/7

इतना ही नहीं, रिपोर्ट से पता चला कि लेडी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट और आंख से खून बहने के साथ चेहरे, पेट, बाएं पैर, गर्दन, हाथ, उंगली और होठ पर चोट के निशान पाए गए. 

 

3/7

हैरानी तो तब हुई जब रिपोर्ट में से पता चला कि दुष्कर्म के दौरान पीड़िता की आंखों में कांच के टुकडे भी चले गए. 

 

4/7

हालांकि इस बीच देशभर के डॉक्टर्स महिला डॉक्टर का रेप और उसकी हत्या का विरोध कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. 

 

5/7

कोलकाता समेत देशभर में डॉक्टर्स कैंडल मार्च और हड़ताल करते हुए न्याय के साथ सभी महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं.

 

6/7

दिल्ली से सटे फरीदाबाद स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी मंगलवार को एक घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक की.

 

7/7

साथ कैंडल मार्च निकाला और न्याय की मांग करते हुए सभी महिला डॉक्टर्स के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की.