UNA: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज होने को है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगे हुए हैं. कोई भी दल एक-दूसरे पर तंस कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.
Trending Photos
ऊना/राकेश मल्ही: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himchal assembly election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी राजनीतिक दल चुवान की तैयारियों में लग गए हैं. धीरे-धीरे जनता को लुभाने की दौड़ भी दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. सभी राजनीतिक दल और राजनेता एक ओर जहां दावों की बौछार कर रहे हैं वहीं, एक-दूसरे पर राजनीतिक वार-पलटवार करने का मौका भी कोई नहीं छोड़ रहा है.
ये भी देखें- Sonu Sood birthday: सोनू सूद के जन्मदिन पर देखें उनका अनोखा अंदाज, हर शख्स बन चुका है एक्टर का फैन
इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की आशंका
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी के पूर्व विधायक खीमी राम और पूर्व विधायक राकेश वर्मा की पत्नी कांग्रेस में शामिल हुए. जब से इन्होंने कांग्रेस जॉइन की है तब से कांग्रेस ने कई और नेताओं के पार्टी जॉइन करने का दावा किया था, लेकिन अब भाजपा ने भी बीजेपी जॉइन करने की इच्छा रखने वाले कई विपक्षी नेताओं के संपर्क होने की बात कही है. ऊना में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने यह दावा करते हुए विपक्ष को चौंकाने की भी बात कही है. उन्होंने हमीरपुर से उर्मिल ठाकुर और कांगड़ा से राकेश चौधरी का नाम लेते हुए बीजेपी जॉइन करने का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- International Friendship Day: जानें पहली बार कब मनाया गया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे, क्या है इतिहास?
हिमाचल में बीजेपी की जीत का किया दावा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने विपक्ष की 50 से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाने के दावे को हवा-हवाई करार दिया. इसके साथ ही दावा किया कि आम जनता बीजेपी के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने जयराम सरकार के कार्यों को अभूतपूर्व बताते हुए मिशन रिपीट का भी दावा किया. इसके साथ ही पहले से ज्यादा वोटो से जीतने की बात कही. राम कुमार ने जयराम सरकार के कार्यों को गिनवाते हुए पेंशन की आयु सीमा कम करने और पेंशन की राशि बढ़ाने, आंगनवाड़ी आशा वर्कर सहित सभी वर्गों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी करने जैसे जनहित के फैसलों का भी जिक्र किया.
WATCH LIVE TV