हिमाचल पंचायत चुनाव : देखिए पहले चरण में कहां कहां हो रहा है मतदान, देर शाम तक आ जाएंगे नतीजे
Advertisement

हिमाचल पंचायत चुनाव : देखिए पहले चरण में कहां कहां हो रहा है मतदान, देर शाम तक आ जाएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में 1227 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं.

हिमाचल पंचायत चुनाव : देखिए पहले चरण में कहां कहां हो रहा है मतदान, देर शाम तक आ जाएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में 1227 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव के मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद एक घंटे तक कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन वोट डाल सकेंगे. कांगड़ा जिले में 276 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. बिलासपुर जिले में 60 पंचायतों,चंबा जिले में 114 पंचायतों,हमीरपुर जिले में 85 पंचायतों, किन्नौर जिले में 26 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है.

कुल्लू जिले में 81 पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. स्पीति की दो पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है.मंडी की 190 पंचायतों, शिमला जिला की 138 पंचायतों, सिरमौर जिला में 87 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा सोलन जिले की 82 पंचायतों और ऊना जिले में 86 पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पंचायत चुनाव का दूसरा चरण 19 जनवरी को होगा. दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. जबकि  21 जनवरी को तीसरे चरण में 1137 पंचायतों में मतदान होगा. वहीं, पहले चरण के चुनाव के नतीजे भी देर शाम तक आ जाएंगे.

पंचायत समितियों और जिला परिषदों के सदस्यों की मतगणना 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी.  पहले चरण में मतदान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए 7,583 मतदान दल बनाए गए हैं.  उम्मीदवार इस बार पार्टी के सिंबल पर चुनाव न लड़ते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.   पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं. कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सभी नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है.

WATCH LIVE TV
 

Trending news