Lahaul and Spiti Himachal Result: लाहौल-स्पीति क्षेत्र में कांग्रेस को मिली जीत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1474799

Lahaul and Spiti Himachal Result: लाहौल-स्पीति क्षेत्र में कांग्रेस को मिली जीत

Lahaul and Spiti Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. एक-एक हर विधानसभा क्षेत्र से विजेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट के बारे में.     

Lahaul and Spiti Himachal Result: लाहौल-स्पीति क्षेत्र में कांग्रेस को मिली जीत

Lahaul and Spiti Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था और अब 8 दिसंबर को रिजल्ट आना है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट के बारे में. 

अब तक इन लोगों ने हासिल की जीत
बता दें, हिमाचल प्रदेश की लाहौल-स्पीती सीट पर 1972 में कांग्रेस से लता, 1977 में जेएनपी (Janata Party) में देवी सिंह, 1982 में कांग्रेस से देवी सिंह, इसके बाद 1985 में भी कांग्रेस से देवी सिंह, 1990 में कांग्रेस से फुनोगोग राय, 1993 में कांग्रेस फुनोगोग राय, 1998 में एचवीसी (Himachal Vikas Congress) से राम लाल मार्कंडा, 2003 में कांग्रेस रघबी सिंह, इसके बाद 2007 में बीजेपी से डॉ. रामलला मार्कंड, 2012 में कांग्रेस से रवि ठाकुर और फिर 2017 में बीजेपी से डॉ. रामलला मार्कंड को जीत हासिल हुई. 

हिमाचल की लाहौल-स्पीती क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने डॉ. रामलाल मार्कण्डेय (Dr. Ram Lal Markanda), कांग्रेस ने रवि ठाकुर (Ravi Thakur) और आम आदमी पार्टी ने सुदर्शन जस्पा (Sudershan Jaspa) को टिकट दिया था, लेकिन आज लाहौल-स्पीति से कांग्रेस के रवि ठाकुर को बहुमत से जीत मिली है.  

WATCH LIVE TV

Trending news