राहुल गांधी को देश की प्रगति, बढ़ती ताकत और क्षमता से तकलीफ- अनिल विज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh936306

राहुल गांधी को देश की प्रगति, बढ़ती ताकत और क्षमता से तकलीफ- अनिल विज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज फिर कड़े तेवर दिखाते हुए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर पलटवार हमला किया है

राहुल गांधी को देश की प्रगति, बढ़ती ताकत और क्षमता से तकलीफ- अनिल विज

साक्षी शर्मा/चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज फिर कड़े तेवर दिखाते हुए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर पलटवार हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश की प्रगति, बढ़ती ताकत और क्षमता से तकलीफ होती है.

विज ने दिखाए कड़े तेवर 

उन्होंने आगे कहा कि ‘देश की प्रगति, देश की ताकत और देश की क्षमता जब-जब बढ़ती है तब- तब राहुल गांधी को तकलीफ होती है. राहुल गांधी के राफेल के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने के संबंध में अनिल विज ने ये राहुल गांधी पर पलटवार किया है.’

ये भी पढ़े: पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन अपने डेलिगेशन के साथ पंचकूला जिले की समस्याओं को लेकर विज से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि ‘राफेल को लेकर हर एक स्तर पर जांच हो चुकी है. उच्चतम न्यायालय तक ने इसमें क्लीयरेंस दे दी है. राहुल गांधी बार- बार कोल्हू की तरह वहीं पर घूमते रहते हैं.’ इतना ही नहीं अनिल विज ने कांग्रेस की फूट पर भी चुटकी ली है.

हरियाणा-पंजाब के कांग्रेस नेताओं फूट

बता दें हरियाणा और पंजाब के कांग्रेस नेताओं की अंतर्कलह खुल कर सामने आ गई है, तो वहीं कुछ कांग्रेसी नेता दिल्ली में डेरा लगाए बैठे हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि ‘ये तो कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि हमें उससे कुछ भी लेना-देना नहीं है.’

विज ने कहा कि ‘फरीदाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के फर्जी सर्टीफिकेट बनाने के मामले के संबंध में FIR भी दर्ज करवाई गई है और सरकार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही अनिल विज ने कोरोना की तीसरी लहर पर तैयारियों को लेकर जानकारी दी है.’

WATCH LIVE TV

 

Trending news