School Reopen: उत्तराखंड में इन दिशा-निर्देश के साथ आज से खुले स्कूल, जानें क्या हैं इन राज्यों के प्लान
Advertisement

School Reopen: उत्तराखंड में इन दिशा-निर्देश के साथ आज से खुले स्कूल, जानें क्या हैं इन राज्यों के प्लान

देशभर में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. इसी के साथ कई राज्य धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ भी बढ़ रहे हैं. इस बीच बाजार खोलने से लेकर पाबंदियों में ढील देने के फैसले लिए गए हैं. 

School Reopen: उत्तराखंड में इन दिशा-निर्देश के साथ आज से खुले स्कूल, जानें क्या हैं इन राज्यों के प्लान

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. इसी के साथ कई राज्य धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ भी बढ़ रहे हैं. इस बीच बाजार खोलने से लेकर पाबंदियों में ढील देने के फैसले लिए गए हैं. लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर का खोफ भी लगातार बना हुआ है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने की आशंका जताई जा रही है.

लेकिन, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्य आज से स्कूल खोलने जा रहे हैं. कोरोना में बच्चों की पढ़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि करीब 2 साल से स्कूलों को नियमित तौर पर नहीं खोले जा रहे हैं.

उत्तराखंड में खुले स्कूल

सबसे पहले बता दें कि उत्तराखंड में आज से स्कूलों खोलने का फैसला लिया गया था. सरकार के निर्देशों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र 2 अगस्त से और कक्षा 6 से 8 तक के छात्र 16 अगस्त से स्कूल जाना शुरू करेंगे. बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान की वजह से सरकार ने यह आदेश बीते सोमवार को जारी किए थे.

ये भी पढ़े: Sawan का दूसरा सोमवार: इस मुहूर्त और विधि-विधान से शिव की पूजा करने से दूरी होंगी सारी परेशानियां, बन रहे हैं ये विशेष संयोग

सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूलों का पूरा सैनिटाइजेशन किया जाएगा और छात्र-छात्राओं को भी सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही स्कूल में एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे और अगर स्कूल में छात्रों की संख्या ज्यादा है तो उन्हें दो शिफ्ट में स्कूल चलाने की छूट दी गई है.

इसी के साथ बोर्डिंग स्कूल में रहने वाले शिक्षकों और छात्रों को सबसे पहले RTPCR रिपोर्ट जमा करवानी होगी. इसके बाद ही स्कूल में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने आज से स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

पंजाब में हुआ ये फैसला

पंजाब सरकार ने भी राज्य में आज से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. इसी के साथ छात्रों और स्कूल के स्टाफ के लिए कोरोना के नियमों का पालन करना बेहद ही जरूर है. यह सभी नियम 10 अगस्त तक जारी रहेगी. इसी के साथ स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूर है और साथ ही मास्क लगाना जरूरी है.

UP में भी स्कूल खोलने की तैयारी

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी आज से स्कूल खोने जा रहे हैं. राज्य में आज से 10वीं और 12वीं तक के बच्चों के लिए रेगुलर क्लास चलाई जाएंगी और 5वीं से 8वीं क्लास के छात्र टीचर्स से गाइडेंस के लिए स्कूल आ सकते हैं. तो वहीं, स्कूलों में मास्क के बिना एंट्री पर रोक लगाई गई है और हर स्कूल में गेट पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही जो छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं, क्योंकि स्कूलों में अटेंडेंस अनिवार्य नहीं की गई है.

ये भी पढ़े: Horoscope, 02 August 2021: अगस्त माह का पहला सोमवार, भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है ये बड़ा नुकसान

तो वहीं, योगी सरकार भी स्कूलों को खोलने की तैयारी में लगी हुई है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हर जिलों से स्कूल खोलने की तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. इन दिनों यूपी में कोरोना के कम मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जल्द यूपी में स्कूल खोलने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news