Indian students in Canada deportation news: पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, "ये जो बच्चों के साथ घोटाला हुआ है ये अब तक का सबसे बड़ा इमीग्रेशन घोटाला है."
Trending Photos
Indian, mostly Punjabi, students in Canada deportation news in Hindi: कनाडा में 700 बच्चों की deportation का मामला ना सिर्फ वहां के देश के लिए बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ा अहम् मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में कनाडा सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए फिलहाल 700 बच्चों की deportation को रोका गया है.
इस दौरान कनाडा के MP विक्रमजीत सिंह साहनी का कहना है कि बच्चे की इस मामले में कोई गलती नहीं है और यह भी खुलासा किया कि कनाडा की तरफ से भी है.
उनका कहना है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि "मैं कनाडा में बसते अपने भाइयों से भी इस मामले में मदद मांगता हूं कि वो भी इस में सहयोग करें.
वहीं दूसरी ओर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, "ये जो बच्चों के साथ घोटाला हुआ है ये अब तक का सबसे बड़ा इमीग्रेशन घोटाला है."
यह भी पढ़ें: अमृत मान के पिता पर झूठा सर्टिफिकेट जमा कर सरकारी नौकरी करने का आरोप!
उन्होंने भी कहा कि "इन बच्चों की कोई गलती नहीं है और इनके काग़ज़ पहले भारत में immigration में चेक हुए है और फिर Canada में और फिर इनके Colleges में. अब पढ़ाई ख़त्म होने के बाद इन्हें कहा जा रहा है कि इनके काग़ज़ नक़ली हैं.
धालीवाल ने आगे कहा, "गलती इस इमीग्रेशन (Canada Immigration News) माफिया की है जो लोगों को ग़लत तरीक़े से बाहर भेजता है, इनके लिंक विदेश तक हैं. "पंजाब सरकार इन्हें deport होने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी," उन्होंने कहा और यह भी बोले कि "10 July तक सभी इमीग्रेशन एजेंट्स के काग़ज़ भी चेक किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'जिस कुर्सी पर आप बैठे हैं, वह नवजोत सिद्धू ने आपको उपहार में दी है', नवजोत कौर का CM मान को जवाब
(For more news apart from Indian, mostly Punjabi, students in Canada deportation news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)