गौरतलब है कि पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर अमृतसर अलर्ट पर है.
Trending Photos
Panj Pyare passes resolution to maintain dignity of Punjab's Sri Harmandir Sahib aka Golden Temple news: पंजाब के अमृतसर जिले से एक खबर सामने आ रही है कि श्री हरिमंदर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, उसकी मर्यादा को देखते हुए पांच सिंह साहिबानों द्वारा एक मता पास किया गया है.
पास किये गए मते के अनुसार श्री हरिमंदर साहिब की परिक्रमा में किसी भी व्यक्ति के हक में ज़िंदाबाद या मुर्दाबाद का नारा नहीं लगाने दिया जाएगा. जी हां, श्री दरबार साहिब के अंदर ज़िंदाबाद या मुर्दाबाद के नारे पर रोक लगा दी गई है.
इतना ही नहीं बल्कि परिक्रमा में इंटरविउ करने पर भी रोक लगी दी गई है. सिंह साहिबानों द्वारा मता पास करने के बाद SGPC को भेजा गया. गौरतलब है कि यह फैसला 6 जून यानी घल्लुघारा दिवस के मद्दे नज़र लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: हाल ही में मंत्री बने बलकार सिंह के काफिले पर बदमाशों ने किया हमला, पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
यह फैसला श्री दरबार साहिब की मर्यादा को देखते हुए लिया गया ताकि इस पावन जगह की मर्यादा आहत न हो. बता दें कि श्री हरिमंदर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, वहां गुरु जी की मर्यादा का ख़ास ध्यान रखा जाता है. श्री हरिमंदर साहिब में बिना सर ढके किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाता.
गौरतलब है कि पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर अमृतसर अलर्ट पर है और ऐसे में जिले की पुलिस अर्धसैनिक बलों की लगभग चार कंपनियों के साथ-साथ अतिरिक्त 5,000 राज्य पुलिस कर्मियों की तैनाती की उम्मीद कर रही है. इस दौरान 6 जून को अमृतसर बंद का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: Paonta Sahib: नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, 2 दिन बाद मिला शव
(For more news apart from Panj Pyare passes resolution to maintain dignity of Punjab's Sri Harmandir Sahib aka Golden Temple news, stay tuned to Zee PHH)