Punjab News: पंजाब में भाजपा ने पहली बार किसी और पार्टी से आए लीडर को दी बड़ी जिम्मेदारी, सुनील जाखड़ को बनाया प्रधान
Advertisement

Punjab News: पंजाब में भाजपा ने पहली बार किसी और पार्टी से आए लीडर को दी बड़ी जिम्मेदारी, सुनील जाखड़ को बनाया प्रधान

Sunil Jakhar news in Hindi: सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस में भी प्रधान रहे थे और वह मई 2022 में पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. 

Punjab News: पंजाब में भाजपा ने पहली बार किसी और पार्टी से आए लीडर को दी बड़ी जिम्मेदारी, सुनील जाखड़ को बनाया प्रधान

Sunil Jakhar new Punjab BJP President News in Hindi: पंजाब भाजपा में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, जिसके तहत अश्वनी शर्मा की जगह सुनील जाखड़ को भाजपा प्रधान बनाया गया है. गौरतलब है कि यह पहली बार है की भाजपा द्वारा किसी और पार्टी से आए लीडर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.. बता दें कि 2022 में सुनील जाखड़ कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. 

यहां यह बताना जरुरी है कि इससे पहले जितने भी पंजाब भाजपा के प्रधान रहे हैं — बलराम सिंह टंडन (1995-97), ब्रिज लाल रिणवा (1997-2003), अविनाश राय खन्ना (2003-07), राजिंदर भंडारी (2007-2010), अश्वनी शर्मा (2010-13), कमल शर्मा (2013-16), विजय सांपला (2016-2018), श्वैत मलिक (2018-2020) और अश्वनी शर्मा (2020-2023) — सभी भाजपा पार्टी के साथ ही जुड़े रहे हैं. 

ऐसे में यह पहली बाहर है कि कांग्रेस पार्टी से आए लीडर सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा का प्रधान बनाया गया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जहां सभी पार्टियों ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कस दी है. ऐसे में सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा का प्रधान बनाना पार्टी के फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि उन्होंने बतौर पार्टी प्रधान सालों का अनुभव है. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: अश्वनी शर्मा ने नहीं दिया इस्तीफा, कहा "बीजेपी में इस्तीफे की कोई परंपरा नही"

कौन हैं सुनील जाखड़? 

सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस में भी प्रधान रहे थे और वह मई 2022 में पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. 2021 में नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने से पहले, सुनील जाखड़ 4 साल तक पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहे थे. 

इसके अलावा सुनील जाखड़ गुरदासपुर से सांसद और अबोहर विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रह चुके हैं और 2012-2016 के बीच उन्होंने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी भूमिका निभाई है. 2017 में वह पीपीसीसी प्रधान बने और 2022 चुनावों के लिए उन्हें अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: शिमला में अब रास्ते पर नियम तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक कटेगा चालान, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

(For more news apart from Sunil Jakhar new Punjab BJP President News in Hindi, BJP big step ahead of 2024 Lok Sabha election, stay tuned to Zee PHH)

Trending news