Bhagwant Mann Wedding: शादी से पहले क्या बोली भगवंत मान की दुल्हन...?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1247626

Bhagwant Mann Wedding: शादी से पहले क्या बोली भगवंत मान की दुल्हन...?

Bhagwant Mann Wedding दोपहर करीब 12 बजे उनकी शादी हरियाणा की डॉ. गुरप्रीत कौर से होगी. डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपनी शादी के दिन ट्वीट किया.

photo

चंडीगढ़- भगवंत मान की दुल्हन गुरप्रीत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं. उनका घर पिहोवा की तिलक कॉलोनी में है. डॉ. गुरप्रीत कौर ने 2013 में मुलाना मेडिकल कॉलेज, अंबाला में दाखिला लिया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 48 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गए. दोपहर करीब 12 बजे उनकी शादी हरियाणा की डॉ. गुरप्रीत कौर से होगी. डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपनी शादी के दिन ट्वीट किया.

 

डॉ. गुरप्रीत कौर ने 2013 में मुलाना मेडिकल कॉलेज, अंबाला में दाखिला लिया था. 2017 में यहां से एमबीबीएस अपनी पढ़ाई पूरी की. भगवंत मान की शादी सिख रीति-रिवाज से होगी. पंजाब की मुख्यमंत्री बनने वाली दुल्हन भी सिख है.

शादी का खर्चा खुद सीएम भगवंत मान कर रहे हैं. भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने कामना की है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके घर को फिर से बसाएं. मां और बहन मनप्रीत कौर ने खुद भगवंत मान के लिए लड़की को चुना है.

Trending news