Aaj ka Panchang: आज बुधवार का पंचांग है बेहद खास, जानें कब शुरू होगी करवा चौथ?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1390950

Aaj ka Panchang: आज बुधवार का पंचांग है बेहद खास, जानें कब शुरू होगी करवा चौथ?

Panchang 12 October 2022: आज 12 अक्टूबर 2022 को दिन बुधवार और कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज का दिन खास है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. ऐसे में जानें क्या है आज का पंचांग?

 

Aaj ka Panchang: आज बुधवार का पंचांग है बेहद खास, जानें कब शुरू होगी करवा चौथ?

Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. पंचांग पांच अंगों वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण से मिलकर बना होता है. आज 12 अक्टूबर 2022 को दिन बुधवार और कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तृतीय की तिथि है. तृतीया तिथि शाम तक ही रहेगी. इसके बाद चौथ शुरू हो जाएगी. बता दें, कार्तिक मास की चौथ को 'करवा चौथ' कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. ऐसे में जानें क्या है आज का पंचांग? 

आज का दिन- बुधवार
आज का पक्ष- कृष्ण
आज की तिथि- तृतीया 
आज का नक्षत्र- भरणी
आज का करण- वणिज
आज का योग- वज्र

ये भी पढ़ें- ਹੁਕਮਨਾਮਾ ਸ੍ਰੀ ਦਰਬਾਰ ਸਾਹਿਬ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ 12 ਅਕਤੂਬਰ 2022

आज का अशुभ समय
राहुकाल: 12:15 से 1:26 तक रहेगा. 
यमगंड: 7:43 से 9:43 तक रहेगा.
गुल‍िक: 10:34 से 12:30 तक रहेगा.  

शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 10:23 से 1:20 तक रहेगा. 
विजय मुहूर्त: दोपहर 1:05 से 2:25 तक रहेगा.
निशीथ काल: रात 9:15 से 11:23 तक रहेगा. 
गोधूलि बेला: शाम 4:48 से 7:18 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:10 से 6:15 तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 

WATCH LIVE TV

Trending news