Janamashtmi Ka Panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. पंचांग में राहुकाल का खास महत्व माना जाता है. आज के पंचांग में कृष्ण जन्माष्टमी किस समय शुरू होगी.
Trending Photos
Aaj ka Panchang 6 September 2023: 6 सितंबर 2023 को दिन बुधवार है. बुधवार को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है, लेकिन सप्तमी तिथि बुधवार दोपहर 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगी. इसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी. पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल दोपहर 3 बजकर 38 मिनट के बाद लगेगी.
राहुकाल- 12:19 से 1:56 तक रहेगा.
तिथि: सप्तमी/अष्टमी
वार: बुधवार
पक्ष: कृष्ण
करण: बव
नक्षत्र: कृत्तिका
योग: हर्शण
ये भी पढ़ें- Janmashtami Upay: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तुलसी के ये उपाय कर होगी धन प्राप्ति
दुष्ट मुहूर्त- 11:54 से 12:44 तक रहेगा.
कुलिक- 12:05 से 1:03 तक रहेगा.
कंटक- 4:56 से 5:56 तक रहेगा.
यमघण्ट- 8:34 से 9:10 तक रहेगा.
यमगंड- 7:32 से 9:10 तक रहेगा.
गुलिक काल- 10:44 से 12:19 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV