June 2023 Festival List: हर माह की तरह जून में भी कई त्योहार और व्रत पड़ रहे हैं. इस माह की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत और वट सावित्री व्रत से हुई है और अंत वासुदेव जयंती को होगा.
Trending Photos
June 2023 Festival List: सनातन धर्म में हर माह कोई न कोई त्योहार और व्रत पड़ता है. इनमें से हर व्रत और त्योहार का अलग और खास महत्व होता है, जिन्हें अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार, खास तरीके से मनाया जाता है. ठीक ऐसे ही जून में भी कई बड़े त्योहार पड़ने वाले है. गौरतलब है कि जून साल का छठा महीना है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस माह कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिनका खास महत्व है. इस माह की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत से हुई है. ऐसे में यहां देखें कि इस महीने कौन से बड़े त्योहार हैं.
Weekly Panchang: अगले सात दिन कैसी रहेगी ग्रहों की चाल, जानें क्या है साप्ताहिक पंचांग?
तारीख दिन त्योहार/व्रत
1 जून: गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत
3 जून: शनिवार ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत/वट सावित्री व्रत
4 जून: रविवार ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान
5 जून: सोमवार आषाढ़ माह की शुरुआत
7 जून: बुधवार आषाढ़ संकष्टी चतुर्थी
10 जून: शनिवार मासिक कालाष्टमी व्रत
14 जून: बुधवार योगिनी एकादशी व्रत
15 जून: गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत
16 जून: शुक्रवार आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
17 जून: शनिवार दर्श अमावस्या
18 जून: रविवार आषाढ़ अमावस्या
20 जून: मंगलवार जगन्नाथ रथ यात्रा
22 जून: बुधवार आषाढ़ विनायक चतुर्थी
24 जून: शनिवार स्कंद षष्ठी व्रत
26 जून: सोमवार मासिक दुर्गाअष्टमी
29 जून: गुरुवार देव शयनी गौरी व्रत/चातुर्मास का प्रारंभ
30 जून: शुक्रवार वासुदेव जयंती
ये भी पढ़ें- Monthy rashifal: कैसा रहेगा आपके लिए जून का महीना, जानें क्या है आपका मासिक राशिफल?
WATCH LIVE TV