Rangoli Design For Akshaya Tritiya 2024: 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ज्यादा महत्व होता है. यह पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
अक्षय तृतीया पर शादी, गृहप्रवेश और चीजों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में आमदनी बढ़ती है.
इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं रंगोली के कुछ खास डिजाइन, जिन्हें आपको अपने घरों में बनाना चाहिए. इससे देवी-देवता की कृपा आपके घर पर बनती है.
इस डिजाइन को आप अपने घर के गेट पर बना सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी का आगमन होगा.
मान्यता है कि इसी दिन किसी की शुभ काम करने से उस चीज पर हमेशा तरक्की और सुख समृद्धि बनी रहती है.
बता दें, पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगी, जिसका समापन 11 मई को सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर होगा.
मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान, दान, जप, होम,स्वाध्याय, तर्पण आदि जो भी कर्म किए जाते हैं. वे सब अक्षय हो जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़