विश्व रेड क्रॉस दिवस को रेड क्रिसेंट दिवस के रूप में भी जाना जाता है. 8 मई को हेनरी डुनेट की जयंती पर मनाया जाता है, जो रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के संस्थापक थे.
विश्व रेड क्रॉस संस्था की स्थापना 17 फरवरी 1863, जिनेवा संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी.
1859 में इटली में भयंकर जंग हुई जिसमे कई सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे. घायलों की हालत देखते हुए हेनरी ने गांव के कुछ लोगो के साथ मिलकर उन सैनिकों की मदद की थी. इसके बाद उन्होने एक कमेटी बनाई जिसका नाम इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ द रेडक्रॉस रखा गया.
ये संस्था विभिन्न आपदाओं, संघर्षो और अन्य संकटों के दौरान लोगो को सहायता प्रदान करती है. मानव पीड़ा को कम करने, शांति, कल्याण को बढ़ावा देती है.
2024 में विश्व रेड क्रॉस का थीम है- "मैं खुशी से देता हूं, और जो खुशी मैं देता हूं वह एक इनाम है ' ( I give with joy and the joy I give is a reward )
यह दुनिया के लगभग 192 देशों में काम करती है. इस संस्था के उत्तम कार्य के लिए वर्ष 1917 में इसे नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़