Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2478291
photoDetails0hindi

Dhanteras 2024: सोने-चांदी के अलावा धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी!

Dhanteras 2024 Shopping: दीपावली के पर्व को अब कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं, धनतेरस से इस त्योहार की शुरुआत हो जाती है. इस साल धनतेरस 29 अक्तूबर को है. ऐसे में इस खबर में जानिए कि सोने-चांदी के अलावा आप किन-किन चीजों को खरीद सकते हैं. 

 

1/9

दिवाली से ठीक पहले धनतेरस का त्योहार आता है. धनतेरस पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की जाती है. 

 

2/9

वैसे तो सोना-चांदी लेना सबसे शुभ होता है. ऐसे में आप इस दिन सोना खरीद सकते हैं. 

3/9

वहीं, आप पान के पत्‍ते मां लक्ष्‍मी को प्रसन्न कर सकते हैं. इसलिए धनतेरस के दिन आप 5 पान के पत्‍ते जरूर खरीदकर लाएं. 

 

4/9

धनतेरस पर धनिया खरीदना भी शुभ माना गया है. मां लक्ष्‍मी को धनिया अर्पित करें और थोड़ा सा धनिया अपने धन के स्‍थान पर भी छिड़क दें.

 

5/9

धनतेरस पर आपको अपने घर में धन की देवी मां लक्ष्‍मी और शुभ लाभ के देवता गणेशजी की मूर्ति जरूर लानी चाहिए. साथ ही शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए. 

 

6/9

साथ ही धनतेरस पर झाडू घर में लाना शुभ माना जाता है. झाडू को मां लक्ष्‍मी का प्रतीक माना गया है, इसलिए इस दिन झाडू घर में जरूर लानी चाहिए. 

 

7/9

वहीं, आप कार और बाइक भी खरीद सकते हैं. घर में धनतेरस पर इन चीजों का खरीदना भी शुभ होता है. 

 

8/9

इसके साथ ही आप बर्तन भी खरीद सकते हैं.  शाम की पूजा के वक्त आप मां लक्ष्मी के आगे इन बर्तनों की पूजा करें. 

 

9/9

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.