Dhanteras 2024: अगर आप भी धनतेरस में सोना- चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदारी करते समय असली और नकली सोने की पहचान जरुर कर लें.
आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ ही 5 दिनों के त्योहारों की शुरुआत हो गई है. ज्यादा भीड़ और जल्दबाजी में कहीं आप नकली सोना या चांदी न खरीद लें इसलिए ठगी से बचने के लिए पहले ही जान लें ये कुछ अहम बातें...
दीवाली के एक दिन पहले आने वाला त्योहर पूरे भारत में बहुत ही धूम- धाम के साथ मनाया जाता है. हिन्दू परंपरा के अनुसार धनतेरस वाले दिन लोग खरीदी करते है. इस दिन लोग सोना- चांदी, बरतन, और इलेक्ट्रॉनिक जैसी चीजें खरीदतें है. अगर आप भी इस शुभ मौके पर सोना- चांदी खरीदने की सोच रहे है तो आपको असली और नकली की पहचान होना बहुत जरुरी है.
सोना खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि उसमें हॉलमार्क है या नहीं. सोने के उपर हॉलमार्क होना बहुत जरुरी है क्योंकि अप्रैल 2023 से 6 अंकों वाला हॉलमार्क ही सही और वैध है. हॉलमार्क भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की भी पहचान होनी चाहिए.
सोने की शुद्धता बहुत जरुरी है. सोना शुद्ध और असली होना बहुत जरुरी है. ऐसा माना जाता है कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है और इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है.
अगर आप सोने का सिक्का, बिस्किट या बार खरीद रहे हैं तो आपको मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा. अगर आप सोने के आभूषण खरीद रहे हैं तो आपको उसका मेकिंग चार्ज देना होगा. यह प्रत्येक जौहरी के लिए अलग-अलग होता है इसलिए आपको यह पहले से पता होना चाहिए.
आप आधिकारिक बीआईएस-केयर बीआईएस-केयर ऐप पर हॉलमार्क यूनिट आइडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) दर्ज करके सोने की जांच कर सकते हैं.
(Disclaimer -इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़