Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1530317
photoDetails0hindi

Rashifal: कैसा बीतेगा सप्ताह का पहला दिन, जानें अपना सोमवार का राशिफल

हिंदू धर्म में राशि और राशिफल का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि हर राशि का अपना एक स्वामी ग्रह होता है. हर दिन का राशिफल इन्हीं ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर आधारित होता है. ऐसे में जानें 16 जनवरी सोमवार को क्या है आपका राशिफल?

1/6

मिथुन राशि: इस समय कोई भी फैसला लेना सही नहीं होगा. जरा सी लापरवाही आपके भविष्य को खराब कर सकती है. सामाजिक कार्यों में जुड़ाव महससू करेंगे. कानूनी विवाद में राहत मिलने की संभावना है. 

2/6

वृषभ राशि: अगर आपका कोई प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है तो अभी आपको उसमें कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं, लेकिन आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सभी का आपके साथ अच्छा व्यवहार रहेगा. 

3/6

कर्क राशि: आत्मविश्वास कम हो सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं. आलस्य महसूस कर सकते हैं. व्यवसाय संबंधी कार्य करने में भी आपको सावधानी बरतनी होगी. 

4/6

तुला राशि: आज आपको सोच विचार करके ही कोई काम करना होगा. अन्यथा आप किसी कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस सकते हैं. विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत ना हारें, संयंम से काम करें. अपने काम के बलबूते पर आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं. 

5/6

मकर राशि: मानसिक रूप से अच्छा महसूस करेंगे. रुके हुए काम बनेंगे. सेहत भी अच्छी रहेगी. सरकारी कर्मचारियों पर वर्क लोड़ रहेगा. अपनी योग्यता पर भरोसा रखें किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा फैसला न लें. 

6/6

मीन राशि: अनुभवी लोगों के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा. आपको उनका सानिध्य मिलेगा. काफी समय से चल रही समस्या का हल होगा. आज आप पूरा दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. पारिवारिक और सामाजिक संबंध अच्छे रहेंगे.  

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)