हिंदू धर्म में राशि और राशिफल का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि हर राशि का अपना एक स्वामी ग्रह होता है. हर दिन का राशिफल इन्हीं ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर आधारित होता है. ऐसे में जानें 4 नवंबर शुक्रवार को क्या है आपका राशिफल?
मेष राशि के जातकों को आज बिजनेस में फायदा होने वाला है. आपको आज जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना है. आपकी जिंदगी में किसी नए शख्स की भी एंट्री होने वाली है.
सिंह राशि के जातकों का किसी खास रिश्तेदार से झगड़ा हो सकता है. अगर बात बढ़ी तो रिश्ता खत्म भी हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए भी आज का दिन अच्छा नहीं है. आज आपका पार्टनर से झगड़ा हो सकता है.
तुला राशि के जो जातक मेडिकल क्षेत्र में काम करते हैं उनके लिए भी आज का दिन शुभ है. आज आप सामाजिक कार्यों से जुड़े रहेंगे. इस राशि की महिलाएं आज कहीं घूमने जा सकती हैं.
धुन राशि वाले जातकों की परिवार में किसी के अनबन हो सकती है, लेकिन कुछ समय बाद सब सामान्य हो जाएगा. आज आप किसी पुरानी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं, कोशिश करें नकारात्मक विचारों से दूर रहें और थोड़ा समय निकालकर ध्यान करें.
कन्या राशि के जातक आज धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. आपके बच्चे आपको शुभ समाचार दे सकते हैं. आज कोशिश करें कि अपने शत्रुओं से दूर रहें क्योंकि वो आपसे आपकी कोई खास बात जानकर उसका फायदा उठा सकते हैं.
कुंभ आपके लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आपको कहीं से अच्छी जॉब का ऑफर आ सकता है. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.
मीन राशि के जातक आज घर की सुख समृद्धि के लिए कोई खास योजना बना सकते हैं, जिन जातकों की अभी तक शादी नहीं हो पा रही है उनके लिए भी आज कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़