Shoolini Fair 2022: शोभायात्रा के दौरान कई लोगों की जेबों पर चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए. भीड़ का फायदा उठाकर चोरों की गैंग ने सोलन में 100 से ज्यादा लोगों के मोबाईल चोरी किए हैं, 50 से ज्यादा लोगों की जेबें कटी है.
Trending Photos
सोलन/पूनम शर्मा: सोलन के तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में पूरे देश से श्रद्धालुओं की भीड़ जूटी है. इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों की गैंग ने सोलन में 100 से ज्यादा लोगों के मोबाईल चोरी किए हैं, 50 से ज्यादा लोगों की जेबें कटी है और कई लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान कई लोगों की जेबों पर चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए.
पुलिस कर रही है पुछताछ
शुक्रवार शाम सिटी चौकी सोलन के पास तकरीबन 25 लोगों ने चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है. सोलन पुलिस ने शक के आधार पर इस संबंध में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस का ये भी कहना है कि अभी और भी चोरी की शिकायतें सामने आ रही है, जिसके बाद ही ये पता चल पाएगा की कितने लोगों के सामान पर जेबकतरों ने हाथ साफ किया है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना पूरा जाल बिछा दिया है.
पुलिस की लोगों से अपील
कोरोना काल के लंबे समय के बाद सोलन में प्रसिद्ध राज्य स्तरीय मां शुलिनी मेले का आयोजन हो रहा है. जिसके चलते शहर में इस समय काफी भीड़ जुट गई है. इस भीड़ का फायदा उठा कर जेबकतरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ऐसी घटनाएं और न हो इसके चलते पुलिस ने 500 जवान तैनात किए है. एएसपी अशोक वर्मा ने लोगों को सर्तक रहने की अपील की है. उन्होने ये भी बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.