Aaj ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें क्या है 30 नंवबर 2022 बुधवार का पंचांग.
Trending Photos
Panchang 30 November 2022: आज 30 नवंबर 2022 को शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और दिन बुधवार है. सप्तमी तिथि 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. इसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी. इसके साथ ही आज धनिष्ठा नक्षत्र और व्याघात योग है. जानें बुधवार को सूर्योदय और सूर्यास्त कब होगा. इसके अलावा आज का शुभ योग और शुभ काल क्या है?
आज की तिथि: सप्तमी
आज का वार: बुधवार
आज का योग: व्याघात
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का नक्षत्र: धनिष्ठा
आज का करण: गर
ये भी पढ़ें- Kitchen Vastu Tips: अगर इस दिशा में है किचन तो बिक सकती है आपकी संपत्ति
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 55 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 23 मिनट तक होगा.
ये भी पढ़ें- Weekly Rashifal: मेष मकर मीन और कुंभ राशि वालों के लिए बेहद खास हैं अगले सात दिन
दुष्ट मुहूर्त- 11:48 से 12:30 तक रहेगा.
कुलिक- 11:47 से 12:28 तक रहेगा.
कंटक- 4:02 से 5:14 तक रहेगा.
यमघण्ट- 9:08 से 9:48 तक रहेगा.
राहुकाल-12:09 से 1:25 तक रहेगा.
यमगंड- 8:15 से 9:33 तक रहेगा.
गुलिक काल- 10:55 से 12:34 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- रविवार और एकादशी के दिन तुलसी पर जल चढ़ाने से नहीं रहती मां लक्ष्मी की कृपा, जानें क्यों
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)