ये वाला Aadhaar Card है बेकार! UIDAI ने भी बताया गलत
Advertisement

ये वाला Aadhaar Card है बेकार! UIDAI ने भी बताया गलत

आप अपने फोन में mAadhaar ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर आप अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

फोटो

चंडीगढ़- अगर आपने अपना Aadhaar Card  खुले बाजार में प्रिंट करवाया है, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की हैं. आधार कार्ड जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है वो हम आपको बताते हैं.

दरअसल, UIDAI का कहना है कि जो व्यक्ति प्लास्टिक या फिर पीवीसी की शीट पर खुले बाजार में आधार कार्ड प्रिंट करवाते हैं, वास्तव में ये कार्ड मान्य नहीं है यानी की पूरी तरह से बेकाक हैं. अगर आप ऐसा कार्ड कहीं पहचान के लिए बताते हैं तो आपको बगैर आधार कार्ड माना जाएगा. आधार कार्ड के बिनी हमारी पहचान अधूरी है. UIDAI का कहना है कि बाजार में छपवाए गए प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड में कई सारे सुरक्षा फीचर्स नहीं होते हैं.

 

आप अपने फोन में mAadhaar ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर आप अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे बनाएं प्लास्टिक या पीवीसी का आधार कार्ड

सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. ये कार्ड आपको घर बैठे स्पीड पोस्ट से मिल जाएगा. इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना है. इस कार्ड में आपकी आधार डिटेल के साथ एक QR Code होता है. साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर और डेमोग्राफिक डिटेल भी होती है.  आप इसके लिए mAadhaar App से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

Trending news