India at Asian Games 2023:गौरतलब है कि 19वां एशिआई खेल वैसे तो 2023 में हो खेला जा रहा है लेकिन यह 2022 का एडिशन है, जो कि 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Trending Photos
Asian Games 2023 India Match Results Today and Medal Tally Live Updates: एशियाई खेल 2023 में भारत ने इस साल इतिहास ना सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है बल्कि इस साल इतिहास में पहली बार मैडल तालिका में 100 मैडल हासिल करके इतिहास रच दिया है. इस साल भारत ने पिछले सभी एडिशन के मुकाबले मैडल तालिका से ज्यादा मैडल हासिल कर लिए हैं और इस साल तो भारत 100 मैडल का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
2018 एशियाई खेलों में, जो कि इस साल के एडिशन से पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, भारत 8वें स्थान पर था और भारत ने कुल 70 मैडल हासिल किए थे, जिनमें से 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज़ मैडल थे. इस साल भारत ने शुरुआत में ही चौथा स्थान हासिल कर लिया था और उस पर बरकरार था.
आज के दिन की शुरुआत भारत ने एक कांस्य पदक और गोल्ड मैडल के साथ की जहां तीरंदाज़ी में अदिति स्वामी ने ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया और वहीं ज्योति सुरेखा ने गोल्ड मैडल जीता. इसके अलावा महिला कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मैडल जीता.
Asian Games 2023 India Match Results Today and Medal Tally Live Updates: