पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को जहां आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी वहीं पाकिस्तान को USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि आज के इस मुकाबले में किस टीम की जीत होती है.
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. दोनों टीमें वर्ष 2007 से अब तक सात बार आमने-सामने खेल चुकी हैं. जिसमें से भारत ने छह बार और पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार जीत हासिल की है. वहीं, ओवरऑल टी20 मैचों में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए है जहां भारत ने आठ बार और पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है जबकि एक मैच टाई रहा है.
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बॉलर के अनुकूल है. जहां बॉलर को इस पिच पर आसानी से विकेट मिल रहे है वहीं पिछले मैच में बल्लेबाजों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है. भारत और आयरलैंड के बीच पिछला मुकाबला भी यहीं खेला गया था जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे.
दोनों टीमों के प्लेइंग 11 की बात करें तो भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह इस मैच में नजर आएंगे.
दूसरी तरफ पाकिस्तान से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान/सैम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ये मुकाबला खेलेंगे.
भारत बनाम पाकिस्तान का यह मैच रात 8 बजे डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स व डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़