Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2044129
photoDetails0hindi

PM Modi Snorkelling Photo: लक्षद्वीप में PM मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, एडवेंचर देख लोग कर रहे तारीफ

PM Modi snorkelling in Lakshadweep: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वहां स्कूबा डाइविंग की. जिसकी फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

PM Modi Image:

1/6
PM Modi Image:

पीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पीएम प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. 

Snorkelling Photo:

2/6
Snorkelling Photo:

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि स्नॉर्कलिंग करने की कोशिश की. जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आने का जरूर सोचना चाहिए. 

 

3/6

वहीं एक फोटो में पीएम ने समुद्र के अंदर की भी तस्वीरें शेयर की, जिसमें मछली भी नजर आ रही है.

 

PM Modi Snorkelling Post:

4/6
PM Modi Snorkelling Post:

साथ ही इंस्टग्राम पर लिखा कि, अपने लक्षद्वीप प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया - यह बेहद आनंददायक अनुभव था. 

 

 

 

Snorkelling by PM Modi:

5/6
Snorkelling by PM Modi:

वहीं, कुछ फोटो में पीएम बीच पर कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता और वहां के एकांत की तारीफ की.

 

Snorkelling in Lakshadweep:

6/6
Snorkelling in Lakshadweep:

इन फोटो में पीएम मोदी ब्लैक कर्ता पजामा पहनकर बीच पर टहलत नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सुबह-सुबह बीच पर टहलना अच्छा लगा.