Vande Bharat Express: देश को मिली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेनों के रूट और टाइम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2408378

Vande Bharat Express: देश को मिली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेनों के रूट और टाइम

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को  हरी झंडी दिखाई. इस खबर में जानिए सभी ट्रेनों के रूट और टाइम. 

Vande Bharat Express: देश को मिली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेनों के रूट और टाइम

Vande Bharat: देश को फिर से वंदे भारत की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को तीन नई वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया. पीएम ने वर्चुअली तीनों वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. बता दें, ये ट्रेनें चेन्नई-नागरकोइल, मदुरै-बेंगलुरु और मेरठ-लखनऊ के बीच चलेंगी. 

बता दें, इन तीन वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए धन्यवाद किया. मदुरै-बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा है. दरअसल, मदुरै और बेंगलुरु के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन मदुरै से 7 घंटे 45 मिनट और वापसी में 8 घंटे 15 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. 

लोगों को मिलेगी सहुलियत
मदुरै से चलने के बाद, ट्रेन डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम, कृष्णराजपुरम में रुकेगी और फिर बेंगलुरु कैंट पर अपनी यात्रा पूरी करेगी. वंदे भारत ट्रेन तमिलनाडु के व्यस्त मंदिर शहर मदुरै को बेंगलुरु से जोड़ेगी. इससे व्यापारियों, छात्रों और अन्य कामकाजी लोगों को तमिलनाडु में अपने मूल स्थानों से बेंगलुरु तक आने-जाने में सुविधा होगी. बता दें, मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर सप्‍ताह में छह दिन चलेगी. 

यात्री दिखे खुश
यात्री रमेश ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से यहां के रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है. मदुरै के लिए कोई ट्रेन नहीं थी. वंदे भारत ट्रेन में साफ-सफाई का काफी ध्यान रखा जाता है. यात्रा भी बहुत आरामदायक होती है. ट्रेन में काफी अच्छी व्यवस्था है. प्रधानमंत्री मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद. 

एक महिला यात्री ने कहा, मैं वंदे भारत ट्रेन में इससे पहले भी यात्रा कर चुकी हूं. वंदे भारत में यात्रा का अनुभव काफी अच्छा रहा है. मदुरै से बेंगलुरु के लिए वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. यह सभी के लिए बहुत अच्छा है. इससे लोग कम समय में सुरक्षित ऑफिस पहुंच सकेंगे. इस ट्रेन के माध्यम से टूरिज्म को भी काफी फायदा होगा.

मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन 
जानकारी के अनुसार, मेरठ से चलने वाली वंदे भारत का स्‍टॉपेज सिर्फ मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर रहेगा. 459 किमी. के इस सफर को वंदे भारत 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी. रेलवे ने मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची जारी कर दी है. शनिवार को यानी पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. इसके बाद रविवार से लखनऊ-मेरठ और सोमवार से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत
बता दें, ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में आप इसमें सफर करते हैं. इसमें 16 कोच होंगे. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत, चेन्नई, एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी.

Trending news