भारत में उठी McDonald's के स्टोर बंद करने की मांग, रूस और यूक्रेन में जारी जंग का पड़ने लगा असर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1119094

भारत में उठी McDonald's के स्टोर बंद करने की मांग, रूस और यूक्रेन में जारी जंग का पड़ने लगा असर

रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है. मिसाइल हमलों से यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. यूक्रेन में युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों लोगों के बेघर हो जाने से देश-दुनिया पूरी तरह व्यथित हैं.

भारत में उठी McDonald's के स्टोर बंद करने की मांग, रूस और यूक्रेन में जारी जंग का पड़ने लगा असर

नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है. मिसाइल हमलों से यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. यूक्रेन में युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों लोगों के बेघर हो जाने से देश-दुनिया पूरी तरह व्यथित हैं. इस बीच स्टारबक्स, कोक, पेप्सी, जनरल मोटर्स के बीच एक और अमेरिकन कंपनी मैकडॉनल्ड्स (McDonald's)  ने रूस में दी जा रही अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है. 

मैकडॉनल्ड्स के प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को लिखे अपने खुले पत्र में कहा, "हमारे मूल्यों का मतलब है कि हम यूक्रेन में अनावश्यक मानवीय पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. हमारे जैसे वैश्विक ब्रांड के लिए स्थिति असाधारण रूप से चुनौतीपूर्ण है.

शिकागो स्थित बर्गर की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह रूस में अपने 850 स्टोर को अस्थायी रूप से बंद कर रही है, लेकिन हमारे ब्रांड में अपना दिल और आत्मा डालने वाले रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी.  क्रिस केम्पचिंस्की ने कहा कि यह बताना अभी मुश्किल है कि रूस में कंपनी अपने स्टोर को कब खोलेगी. मैकडॉनल्ड्स हर रोज रूस में लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है.

WATCH LIVE TV

पिछले शुक्रवार को स्टारबक्स ने कुवैत स्थित फ्रेंचाइजी अलशया समूह द्वारा संचालित अपने 130 रूसी स्टोरों के प्रॉफिट को यूक्रेन में मानवीय राहत कार्यों के लिए दान करने की बात कही थी. हालांकि मंगलवार को कंपनी ने अपना रुख बदल दिया और कहा कि वह रूस में अपने स्टोरों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है. स्टारबक्स के प्रेसिडेंट और सीईओ केविन जॉनसन ने कर्मचारियों को एक खुले पत्र में कहा, अलशया समूह स्टारबक्स के 2,000 रूसी कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगा. कोका-कोला कंपनी भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा का चुकी है. 

 

रूस में मैकडॉनल्ड्स के स्टोर बंद करने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य के लिहाज से भारत में भी इसे बंद करने की मांग शुरू कर दी है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये कहा कि ये कहां की समझदारी है. गलती पुतिन करे और भोगे जनता. अगर मैकडॉनल्ड्स को कुछ एक्शन लेना है तो यूक्रेन के लोगों के लिए रूस में डोनेशन ले.

अन्य यूजर ने लिखा-मैकडॉनल्ड्स को रूस से राजस्व का नुकसान होगा, जबकि औसत स्वास्थ्य सूचकांक और रूसियों का जीवन काल बढ़ जाएगा. रूस खुश होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा-अच्छी बात है इंडिया में नहीं बंद कर दो. 

Trending news