पंजाब पुलिस का कहना है कि अभी तक गिरफ्तार लोगों के बयान से साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने का काम गैंग के लोगों को सौंपा था. सभी गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में गोल्डी बरार के लगातार संपर्क में रहने की बात कही है, जो लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी है. जल्दी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
Trending Photos
अमित भारद्वाज जी मीडिया/चंडीगढ़- पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली से लाई पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर से 5 घंटे 37 मिनट तक पूछताछ की.
पूछताछ को मिनट टू मिनट रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान उससे 34 सवाल पूछे गए, लेकिन बिश्नोई ने सभी सवालों के गोलमोल जवाब ही दिए. आरोपी का एक भी जवाब संतोषजनक नहीं था और वह पुलिस को इंटेरोगेशन के पूरे समय बरगलाता ही रहा.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने जो जवाब दिल्ली पुलिस को दिए वही पंजाब पुलिस को दे रहा था. बिश्नोई ने सभी सवालों के जवाब में कहा कि वह मूसेवाला की हत्या के दौरान तिहाड़ जेल में बंद था, उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है उसका नाम जानभुझकर इस मामले में लिया जा रहा है.
पहले दिन की पूछताछ में लॉरेंस से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद अब पंजाब पुलिस ने अपने प्लान बी पर काम करना शुरू किया है. अब पुलिस बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या में गिरफ्तार दूसरे गैंगस्टरों से रूबरू कराएगी और क्रॉस इंटेरोगेशन करेगी.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के आला अधिकारियों को उम्मीद है कि दो दिन की पूछताछ में कई सवालों से पर्दा उठाने में मददगार साबित होगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिश्नोई के मेडिकल में सभी जांचें सामान्य मिली हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी तबीयत खराब होने का बहाना करता रहा.
हालांकि पहले दिन की पूछताछ में पुलिस ने बिश्नोई के साथ कोई सख्त रवैया नहीं अपनाया है, लेकिन यदि आगे की पूछताछ में उसने पुलिस का कोई सहयोग नहीं किया तो पंजाब पुलिस सख्ती से भी पेश आ सकती है.
आपको बता दें कि अभी तक कि पंजाब पुलिस की पूछताछ में बिश्नोई ने होशियारपुर जेल में बंद गैंगस्टर गोरा का नाम लिया है. इसके बाद पुलिस होशियारपुर जेल से गुरप्रीत गोरा को खरड़ लेकर आई है. गोरा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा बताया जा रहा है.
अब आपको बताते हैं कि क्या-क्या सवाल पुलिस जांच अधिकारियों ने लॉरेंस से पूछे-
1.सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने मेरे बेटे की हत्या करवाई है. मूसेवाला के पिता ने तुम्हारे खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाई है, तुम्हारा क्या कहना है?
2.पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की जांच में तुम्हें यानी लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, तुम्हारा क्या कहना है?
3. तुमने तिहाड़ जेल में दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कहा है कि सिद्धू की हत्या खुद तुमने करवाई, सिद्धू की हत्या क्यों करवाई, सिद्धू मूसेवाला से तुम्हारी क्या दुश्मनी थी?
4. दिल्ली पुलिस ने अप्रैल में शाहरुख को गिरफ्तार किया था, शाहरुख ने पंजाब में सिद्धू की रेकी की थी? सिद्धू को मारने वाला था? उसने भी पूछताछ में तुम्हारा और गोल्डी का नाम लिया था, क्या शाहरुख को तुमने टास्क दिया था?
5. दिल्ली के गैंगस्टर शाहरुख से कैसे तुम्हारी पहचान हुई?
6. सिद्धू को गोली मारने वाले शूटर कौन-कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं?
7. तुम्हारे फेसबुक अकाउंट से सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली गई. तुम्हारा सोशल मीडिया अकाउंट कौन हैंडल करता है?
8.पुलिस कस्टडी में तुमने सलमान खान को मारने की भी धमकी दी थी, ये रहा तुम्हारा धमकी वाला वीडियो. तुम सलमान खान को क्यों मारना चाहते हो?
9. सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी क्या तुमने भिजवाई है, ऐसा पुणे पुलिस का कहना है. तुम्हारा जवाब क्या है?
10. गोल्डी बरार ने भी सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी को तुम कैसे जानते हो? आखिरी बार उससे कब बात हुई? क्या तुमने ही गोल्डी को टास्क दिया था सिद्धू का?
11. सलमान की धमकी में बराड़ का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल कनाडा में है. तुम उसे कैसे जानते हो? वो कैसे तुम्हारे गैंग में शामिल हुआ?
12. क्या तुम्हारे गैंग के लोग सक्रिय है, तुम्हारे गैंग में कितने मेंबर हैं? बताया जा रहा है कि 700 शूटर हैं. ये भी जांच में सामने आया है कि तुमने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंगस्टर को अपने साथ मिला लिया है, क्या ये सच है?
13.तुमने सिद्धू मूसेवाला को फोन किया था क्यों?
14. तुमने मूसेवाला को धमकियां किसके कहने पर दिलवाई थी?
15. तुम्हारे कुछ पंजाबी गायकों और फिल्मकारों से अच्छे संबंध है, उनके नाम क्या क्या है?
16. तुम किस किस गायक और फिल्मकारों के साथ साथ मिलकर काम करते है?
17. सिद्धूमुसेवाला के कत्ल में किस किस आदमी ने तुम्हारी मदद की? क्या कोई नेता भी शामिल था?
18. इस कत्ल में पुलिस के लोगों की भी मदद ली क्या?
19. क्या बाहर से शूटर्स को हाइयर किया तुमने?
20. शूटर्स को हाइयर करने के लिए कितना रुपये खर्च किया और कहां से आए यह रुपए?
21. कब-कब और कैसे प्लान बनाया शूटर्स को हायर कर सिद्धू को मरवाने का ?
22. और कौन कौन तुम्हारे निशाने पर है ?
23. हमारे पास पुख्ता सबूत है तुम्हारे खिलाफ की तुम ने ही साजिश रची. शाहरुख ने बयान दिया तुम्हारे ख़िलाफ़, शाहरुख के मना करने के बाद क्या किया तुमने?
24. जेल में तुम्हे कौन कौन मिलने आता था?
25. जेल से नेटवर्क कैसे चलाते हो, जेल में बैठकर साथियों से कैसे संपर्क करते हो ?
26. मोंटी शाह कौन है, कैसे जानते हो तुम उसे ?
27. तुम्हारे किस-किस आतंकी से संबंध है, विदेशों मे कहां कहां नेटवर्क है तुम्हारे?
28. सिद्धूमुसेवाला के कत्ल में विदेश से तुम्हें किसने संपर्क किया था ?
29. एएन-94 हथियार कहां से मंगाया था?
30. तुम्हारे शूटर्स के पास कौन से हथियार है?
31. जेल में बैठकर हत्या की योजना कैसे बनाई? हत्या के लिए किन साथियों की मदद ली?
32. फिर से पूछते हैं मूसेवाला के अलावा और किसको मारना चाहते हो ?
33. हत्या से पहले की गई रेकी में किसका सहयोग लिया क्या कोई राजनेता और कोई पुलिस का अधिकारी भी शामिल है इस सब में?
34. मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने की क्या तुम्हें जानकारी थी?
हालांकि सूत्र बताते हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने नेटवर्क और फोकस एरिया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है उसने माना कि उसके कहने पर उसका ज्ञान नामचीन कलाकारों के सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड देखकर फिरौती की रकम तय करता था और कलाकारों का चयन करता था फिर उसका गैंग उनसे फिरौती मांगता था इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री में उसके कुछ लोग भी हैं जो से यह जानकारियां उपलब्ध कराते थे.
उसने कई नामचीन कलाकारों से फिरौती अभी ली है, लेकिन उसका या उसके गैंग का उनसे कोई रंजिश भरा मामला नहीं था. हालांकि उसने यह भी माना है कि गोल्डी ब्रॉड नामक शख्स से उसकी बातचीत होती थी.
सूत्रों के मुताबिक बता दें कि पंजाब पुलिस का कहना है कि अभी तक गिरफ्तार लोगों के बयान से साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने का काम गैंग के लोगों को सौंपा था. सभी गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में गोल्डी बरार के लगातार संपर्क में रहने की बात कही है, जो लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी है. जल्दी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.