रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.
Trending Photos
Petrol Diesel Price 15 may 2022: हर दिन की तरह आज रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी तेल के दाम में न तो कोई बढ़ोतरी हुई है और न ही कोई गिरावट दर्ज की गई है. एक महीने बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत ज्यों की त्यों हैं, लेकिन अगर बात करें सीएनजी की, तो रविवार को सीएनजी के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई हैं.
देश की राजधानी में ये हैं ईंधन की कीमत
इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil Corporation) की ओर से जारी की गई नई कीमत के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105.41 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का रेट 96.67 रुपये प्रति लीटर है. बता दें, 6 अप्रैल को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा हुआ था.
यह है आज का रेट
शहर पेट्रोल डीजल
चेन्नई 110.85 रुपये प्रति लीटर 100.94 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 120.51 रुपये प्रति लीटर 104.77 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 115.12 रुपये प्रति लीटर 99.83 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली 105.41 रुपये प्रति लीटर 96.67 रुपये प्रति लीटर
नोएडा 105.43 रुपये प्रति लीटर 96.99 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 105.77 रुपये प्रति लीटर 97.02 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद 106.17 रुपये प्रति लीटर 97.40 रुपये प्रति लीटर
शिमला 105.69 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ 104.25 रुपये प्रति लीटर 96.83 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ 104.74 रुपये प्रति लीटर 90.83 रुपये प्रति लीटर
हर दिन सुबह 6 बजे जारी होती हैं नई कीमतें
बता दें, रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.
ऐसे जान सकते हैं ताजा रेट
आप पेट्रोल-डीजल के रेट एक SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा कीमत पता कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV