Realme 12 Pro: Realme 12 सीरीज भारत में शानदार कीमत के साथ हुई लांच, जानें इसके फीचर सहित पूरी जानकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2084821

Realme 12 Pro: Realme 12 सीरीज भारत में शानदार कीमत के साथ हुई लांच, जानें इसके फीचर सहित पूरी जानकारी

Realme 12 Pro: Realme ने भारत में नई Realme 12 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है. सीरीज़ में दो फोन हैं, यानि  Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+. फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. फोन आज शाम 6-10 बजे तक अर्ली एक्सेस सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

 

Realme 12 Pro: Realme 12 सीरीज भारत में शानदार कीमत के साथ हुई लांच, जानें इसके फीचर सहित पूरी जानकारी

Realme 12 Series: स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने सोमवार को भारत में अपने लेटेस्ट नंबर सीरीज के 5G स्मार्टफोन, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को लॉन्च कर दिया है. Realme 12 Pro को भारत में 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ घोषित किया गया है और डिवाइस इस रेंज में एक टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है. इसमें अन्य विशेषताएं भी हैं, जिनमें 120Hz कर्व्ड पैनल, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC, 67W फास्ट चार्ज के साथ 5,000mAh की बैटरी, IP65 रेटिंग और बहुत सी सुविधाएं शामिल है. नया मिड-रेंज 5G फोन रेडमी नोट 13 प्रो+, नथिंग फोन (2) और अन्य जैसे लोकप्रिय फोन के साथ मुकाबला करता नजर आ रहा है.

Realme ने भारत में नई Realme 12 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है. सीरीज़ में दो फोन हैं, यानि  Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+. फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. फोन आज शाम 6-10 बजे तक अर्ली एक्सेस सेल के लिए उपलब्ध होगा. बताया जा रहा है कि Realme 12 Pro+ में फ्लैगशिप पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा. फ्लैगशिप फोन में 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जिसकी तुलना लॉन्च इवेंट के दौरान सैमसंग और ऐप्पल जैसे ब्रांडों के अन्य प्रमुख फ्लैगशिप के साथ की गई थी. यह लेंस 120X सुपरज़ूम तक प्रदान करता है और इसका प्राइमरी लेंस Sony IMX890 सेंसर है.

Realme 12 Pro Features: 
डिस्प्ले: आपको 6.7 इंच FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है.
चिपसेट: यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है.
पिछला कैमरा: इसमें 32-मेगापिक्सल सोनी IMX709 टेलीफोटो सेंसर, 50-मेगापिक्सल सोनी IMX 882 मुख्य कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
फ्रंट कैमरा: सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.
बैटरी: 5,000mAh की बैटरी है.
चार्जिंग: Realme ने 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.

Realme 12 Pro+ की पहली बिक्री 6 फरवरी को दोपहर में Realme के आधिकारिक स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य मल्टी-ब्रांड ब्रिक-एंड-मोर्टार आउटलेट के माध्यम से होगी. साथ ही ICICI बैंक के ग्राहक खरीदारी पर 2,000 रुपये का लाभ भी पा सकते हैं.

Realme 12 Pro कीमत:
8GB रैम+128GB स्टोरेज: 25,999 रुपये
8GB रैम+256GB स्टोरेज: 26,999 रुपये

Realme 12 Pro+ कीमत:
8GB रैम+128GB स्टोरेज: 29,999 रुपये
8GB रैम+256GB स्टोरेज: 31,999 रुपये
12GB रैम+256GB स्टोरेज: 33,999 रुपये 

Trending news