Redmi 10A budget फोन...भारत में लॉन्च हुई 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत
Advertisement

Redmi 10A budget फोन...भारत में लॉन्च हुई 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Redmi 10A में 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53-इंच 720p IPS LCD डिस्प्ले है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में MediaTek Helio G25 चिप है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 

photo

चंडीगढ़- Xiaomi के Redmi ने बुधवार को भारत में Redmi 10A नाम से एक नया एंट्री-लेवल फोन लॉन्च किया. भारत में Redmi 10A की कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है. 
Redmi 10A के फीचर्स

Redmi 10A में 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53-इंच 720p IPS LCD डिस्प्ले है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में MediaTek Helio G25 चिप है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 

Redmi 10A एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है. फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है. फोटोग्राफी के लिए, Redmi 10A में पीछे की तरफ एक सिंगल 13MP कैमरा है. 

Redmi 10A में 5,000mAh की बैटरी 10W माइक्रो-USB चार्जिंग के साथ है. यह तीन रंगों में आएगा: चारकोल ब्लैक, सी ब्लू और स्लेट ग्रे.

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का पोर्ट्रेट है. Redmi 10 में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है. Redmi 10 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन के लिए 10,999 रुपये से शुरू होता है.

Redmi 10A की भारत में कीमत, उपलब्धता
Redmi 10A भारत की कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले संस्करण के लिए 8,499 रुपये से शुरू होती है.

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन का टॉप-एंड वर्जन आपको 9,499 रुपये में वापस सेट कर देगा.

फोन 26 अप्रैल से Amazon, Mi.com, Mi Home और Xiaomi के रिटेल पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

 

Trending news