Mahendragarh Hadsa News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला से आज सुबह एक दुखद खबर सामने आई, जहां कनीना कस्बे के पास कनीना दादरी सड़क मार्ग पर एक स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में करीब 15 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए जबकि कुछ की मौत हो गई है.
Trending Photos
अनुज तोमर/महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के कनीना कस्बे के पास कनीना दादरी सड़क मार्ग पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान कई बच्चे हो गए जबकि कुछ बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. अभी तक हादसे में 6 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि दर्जनों बच्चों घायल बताए जा रहे हैं.
पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला ने जताया दुख
वहीं, इस हादसे पर पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है 'महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है, जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतक बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ करे. भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दें.
महेंद्रगढ़ के उन्हानी गाँव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतक बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ करे। भगवान से प्रार्थना…
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 11, 2024
महेंद्रगढ़ बस हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा...
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का कहना है, 'एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी. स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मार्च में अधूरे कागजात के कारण इस स्कूल बस पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है. मैंने राज्य में सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराने का आदेश दिया है.
WATCH LIVE TV