Dulha dulan first night with mother in law: इस जगह दूल्हा दुल्हन मां के सामने मनाते हैं सुहागरात, पूरी रात मां सोती है साथ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1574383

Dulha dulan first night with mother in law: इस जगह दूल्हा दुल्हन मां के सामने मनाते हैं सुहागरात, पूरी रात मां सोती है साथ

Suhagrat first night interesting facts: आपने शादी ब्याह में होने वाली बहुत सी रस्मों रिवाज के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा. इन्हीं में से एक होती है सुहागरात की रस्म जो बंद कमरे की जाती है, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां दूल्हा-दुल्हन मां के सामने सुहागरात मनाते हैं. 

Dulha dulan first night with mother in law: इस जगह दूल्हा दुल्हन मां के सामने मनाते हैं सुहागरात, पूरी रात मां सोती है साथ

Dulha dulan first night with mother in law: भारत एक ऐसा देश है जहां आपको अलग-अलग संस्कृतियां देखने को मिल जाती हैं. यहां हर क्षेत्र का रहन-सहन, खान-पान और रीति रिवाज अलग-अलग होते हैं. अगर आप एक राज्य छोड़ दूसरे राज्य में चले जाएं तो आपको वहां का खान-पान, रहन-सहन से लेकर रीति-रिवाज तक अलग-अलग संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिल जाता है. इन रस्मों के पीछे कोई न कोई कहानी और किस्से भी जुड़े होते हैं, 

ऐसे में अगर बात की जाए शादी की तो यहां हर जगह शादी ब्याह की रस्में भी अलग होती हैं. हल्दी, मेंहदी, संगीत के साथ ऐसी बहुत सी रस्में होती हैं जो शादी के दौरान करना अनिवार्य होती हैं, जिनके बिना विवाह अधूरा माना जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. 

दूल्हा-दुल्हन के साथ सोती है मां
अक्सर आपने टीवी सीरियल और फिल्मों में देखा होगा कि शादी के बाद सुहागरात की रस्म होती है, जो एक बंद कमरे में होती है. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन कमरे में अकेले होते हैं. रस्म के दौरान वे एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं. लेकिन अफ्रीका में कुछ जगहों पर सुहागरात की रस्म के दौरान दुल्हन की मां उनके साथ होती हैं. जो यहां की एक परंपरा मानी जाती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह परंपरा कोई आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है. 

ये भी Suhagrat Photos viral: सुहागरात का वीडियो ही नहीं फोटोज भी हुए वायरल, सोशल मीडिया पर हर कोई दंग

सुहागरात पर साथ क्यों सोती है दुल्हन की मां?
माना जाता है कि अगर यह रस्म निभाने के लिए लड़की की मां नहीं होती है तो उसके घर की कोई बुजुर्ग महिला मां की जगह सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन के साथ सोती है. मान्यता है कि यह रस्म लड़का और लड़की के खुशहाल जीवन की शुरुआत के लिए निभाई जाती है. इस दौरान वह दूल्हा और दुल्हन को आगे के जीवन को लेकर कुछ खास बातें समझाती है. इसके अगले दिन कमरे में साथ सोई हुई महिला परिवार वालों को यह बताती है कि रात में सब कुछ कैसा रहा.

वहीं, अगर टीवी सीरियल और फिल्मों की बात की जाए तो इनमें सुहागरात को एक अलग तरह से दिखाया जाता है. वहां सुहागरात को रोमांटिक अंदाज में बनाते हुए दिखाया जाता है जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं होता है. ठीक इसी तरह अफ्रीका में सुहागरात के दौरान मां का दूल्हा-दुल्हन के साथ सोना मजह एक रस्म है.  

WATCH LIVE TV

Trending news