Vodafone idea Tariff Hike: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद अब Vodafone Idea ने भी अपने रिचार्ज के बिल दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज को कंपनी ने 21% तक महंगा कर दिया है.
Trending Photos
Vodafone idea Tariff Hike: टेलीकॉम कंपनिया यूज़र्स को झटके पर झटके दे रही है. पहले जियो ने अपने टैरिफ को बढ़ाया और उसके बाद एयरटेल ने. अब वोडाफोन आईडिया ने भी अपने नए टैरिफ प्लांस की लिस्ट जारी कर दी है. टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज बिल को 10 से 21% तक बढ़ाने का फैसला किया है. नए टैरिफ प्लांस 4 जुलाई से लागू होंगे.
वोडाफोन-आइडिया टैरिफ
वोडाफोन-आइडिया का जो बेसिक है वो 179 रूपए का आता था लेकिन अब उसकी कीमत बढ़कर 199 रूपए हो गई है. टैरिफ प्लान में तक़रीबन 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. 459 रुपए का प्लान अब 509 रुपए का हो गया है जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. 365 दिन की वैलिडिटी का प्लान अब 1999 रुपए हो गया जिसकी कीमत 1799 रुपए थी. 28 दिन के 269 और 299 रुपए वाले प्लान्स अब 299 और 349 रुपए हो गए है और 1 महीने का 319 रूपए का प्लान 379 रूपए हो गया है.
वार्षिक प्लान
वोडाफोन आइडिया का वार्षिक प्लान 2899 रुपये था जो अब बढ़कर 3499 रुपये हुआ है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है जिसमे प्रतिदिन 1.5GB का डेटा यूज़र्स को मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली के मिलते हैं.
डेटा ऐड-ऑन
डेटा ऐड-ऑन की बात करें तो 19 रुपए वाला प्लान 22 रुपए हुआ है और 39 रुपए का प्लान अब 48 रुपए हो गया है. ये प्लान 1 और 3 दिन की वैलिडिटी के साथ आते है.
कंपनी ने कहा है की ये डाटा प्लान 4 जुलाई से लागू किये जायेंगे. जियो के डाटा प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगे.