हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा पर BJP ने लगाया लोन घोटाले और झूठे शपथ पत्र देने का आरोप
Muskan Chaurasia|May 30, 2024, 01:26 PM
Una BJP: ऊना में एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लोन घोटाले का आरोप लगाया है. दरअसल ऊना सदर से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2024 में दिए गए शपथ पत्रों का हवाला देते हुए उन पर लगभग 6 करोड़ के होटल लोन घोटाले का आरोप लगाया है. 2022 के शपथ पत्र में जहां रायजादा ने कांगड़ा बैंक के 5 करोड़ 17 लाख रुपए के होटल लोन सहित कुल 5 करोड़ 97 लाख का लोन दिखाया था और कुल संपत्ति 10 करोड़ दर्शाई थी, लेकिन 2024 के शपथ पत्र में कांगड़ा बैंक का यह लोन शून्य दिखाया गया है जबकि एचडीएफसी बैंक का ही लगभग 1 करोड़ का लोन ही दर्शाया गया है. जबकि कुल संपत्ति वर्तमान शपथ पत्र में 15 करोड़ रूपए की दिखाई गई है. बहरहाल भाजपा ने इन शपथ पत्रों की कॉपी मीडिया को देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर होटल लोन घोटाले और झूठे शपथ पत्र देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी और सुक्खू सरकार से जवाब मांगा है.
{"id":2607822,"timestamp":"2025-01-19 14:52:01","title":"Mandi News: साइबेरियन और सेंट्रल एशियन पक्षियों से गुलजार हुए मंडी जिला के वेटलैंड","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/zeephh/video/mandi-district-wetlands-full-siberia-and-central-asian-birds/2607822","section":"Zee PHH","slug":"zee_phh","section_id":"468001","content":"","summary":"","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/01/19/00000003_22.jpg?itok=nzKTm6Ld","playtime":"PT2M58S","isyoutube":"No","news_type":"videos","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_PUNJABI/Mandinews.mp4/index.m3u8","channel_id":"8","channel_text":"Zee PHH","channel_logo":"https://hindi.cdn.zeenews.com/images/Zee-PHH-45.png","channel_url":"https://zeenews.india.com/hindi/zeephh"}
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.