Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने मंडी जन संवाद केंद्र का किया उद्घाटन, देखें
|Jul 10, 2024, 05:13 PM
Kangana Ranaut Video: मंडी सांसद कंगना रनौत ने आज मंडी जन संवाद केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. बता दें कंगना रनौत ने मंडी संसदीय क्षेत्र में तीन संवाद केंद्र स्थापित किए हैं. जिसमें भावला, मनाली और अब मंडी शामिल हैं. कंगना रनौत ने कहा कि इस संवाद केंद्र में लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इसके उपरांत उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि मैं इन संवाद केंद्रो में लोगों की समस्याओं के लिए महीने में तत्पर रहा करुंगी. साथ ही मंडी संसदीय क्षेत्र में विकास के कार्यों को तेजी दिलाने में संसद में प्रश्न डालती हूं. उन्होंने कहा टनलों के कामों का भी प्रश्न संसद में उठाऊंगी और मंडी शहर को बेहतर करने के लिए भी तत्पर रहुंगी. कंगना रनौत ने कहा कि अब विधायकों के साथ बैठकर उनके मसलों पर चर्चा होगी और उन मसलों को सुलझाने का काम मोदी सरकार करेगी.
{"id":2640683,"timestamp":"2025-02-10 18:13:01","title":"Himachal Snowfall: लाहाैल घाटी में बर्फबारी शुरू, बर्फ के बीच मस्ती करते दिखे सैलानी","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/zeephh/video/himachal-snowfall-begins-in-lahaul-valley-tourists-seen-having-fun-amidst-snow/2640683","section":"Zee PHH","slug":"zee_phh","section_id":"468001","content":"","summary":"","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/02/10/00000003_65.jpg?itok=_jCbfDYY","playtime":"PT48S","isyoutube":"No","news_type":"videos","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_PUNJABI/zeephh_manali_latest_snowfall.mp4/index.m3u8","channel_id":"8","channel_text":"Zee PHH","channel_logo":"https://hindi.cdn.zeenews.com/images/Zee-PHH-45.png","channel_url":"https://zeenews.india.com/hindi/zeephh"}
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.