भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 के आवेदन पत्र join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध होंगे. पूरी डिटेल्स जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.
Trending Photos
भारतीय सेना अग्निवीरों की अगली भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 8 फरवरी से शुरू करेगी. भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 के आवेदन पत्र join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध होंगे. लिखित परीक्षा अप्रैल में निर्धारित है, जिसके बाद चयनित कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. कर्नल डीपी सिंह ने पिछले महीने लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की थी.
जानें आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अग्निवीर जनरल ड्यूटी वेकेंसी के लिए, उन्हें कम से कम कक्षा 10 पास होना चाहिए और ट्रेड्समैन के लिए, उन्हें कम से कम कक्षा 8 पास होना चाहिए.
Indian Army Agniveer Recruitment 2024: आवेदन के लिए जरूरी जानकारी
कक्षा 10 पास का सर्टिफिकेट (सर्टिफिकेट में यह सारी डिटेल्स होनी चाहिए जैसे: नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि).
वेलिड पर्सनल ईमेल एड्रेस
पर्सनल मोबाइल नंबर.
राज्य, जिला और तहसील/ब्लॉक के बारे में डिटेल्स (केवल जेसीओ/ओआर नामांकन आवेदन के लिए).
स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो (10 केबी से 20 केबी के बीच और .jpg प्रारूप में).
हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो (5 केबी से 10 केबी के बीच, .jpg प्रारूप में).
कक्षा 10 और अन्य उच्च शिक्षा योग्यता की मार्कशीट, कैटेगरी के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार आवेदन पत्र में भरी जानी जरूरी है.