Arshdeep Singh Troll: भारत-पाकिस्तान के दरमियान हुए मैच में अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया. इसके बाद सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने अर्शदीप को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर ने उन पर पाकिस्तान प्रोपगेंडा करने का इल्जाम लगाया.
Trending Photos
Arshdeep Singh Troll: एशिया कप 2022 के तहत भारत पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी है. इस हार का ठीकरा कई खिलाड़ियों पर फोड़ा जा रहा है. इसमें अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं. पाकिस्तान के बैटिंग के वक्त अर्शदीप से 18वें ओवर में एक कैच छूट गया था. उनके कैच छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसी दरमियान भारतीय खूफिया एंजेंसियों ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा की जांच शुरू कर दी है.
अर्शदीप से कैच छूटने के वीडियो को लोगों ने मीम के तौर पर इस्तेमाल किया है. कुछ यूजर का कहना है कि अर्शदीप ने जानबूझकर कैच छोड़ा. उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान प्रोपगेंडा करने की आशंका जताई. ट्रोलर्स ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तान से जोड़ने की कोशिश की. खैर खुफिया एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
खूफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि अर्शदीप को ट्रोल करने वाले यूजर्स पाकिस्तान या किसी दूसरे देश तो नहीं है. एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि ट्रोलर अर्शदीप के साथ खालिस्तानी एंगल कहां से लेकर आ गए.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: सुपर-4 की तस्वीर हुई साफ, देखिए पूरा शेड्यूल, भारत के होंगे तीन मुकाबले
अर्शदीप का कई खिलाड़ियों ने बचाव किया है. विराट कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि "जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेला था, तब मैंने खराब शॉट खेला था और आउट हो गया था. उसके बाद मुझे लगा कि मैं कभी भी खेल नहीं पाउंगा. हर खिलाड़ी को बुरा लगता है लेकिन टीम का माहौल काफी अच्छा है, ऐसे में सभी सीनियर खिलाड़ी जूनियर पलेयर्स को बैक करते हैं, हर कोई अपनी गलितयों से सीख कर आगे बढ़ता है, यह गेम का हिस्सा है."
इसके अलावा इरफान पठान ने भी अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि "अर्शदीप एक मजबूत इंसान हैं, उसी तरह बने रहो." हरभजन ने लिखा है कि "अर्शदीप की आलोचना करना बंद कीजिए. कोई भी जानबूझ कर कैच नहीं छोड़ता. हमें अपने लड़कों पर गर्व है. पाकिस्तान ने यहां बेहतर खेल दिखाया."
ख्याल रहे कि पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने आसिफ अली का विकेट लिया.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.