Ind-Pak Today Match Win Prediction: भारत-पाक मैच के विजेता की भविष्यवाणी हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये टीम जीतेगी आज का मैच. एशिया कप 2022 का बहुप्रतीक्षित भारत-पाक मैच अब से कुछ ही घंटों बाद शुरू हो जाएगा. ऐसे में ज्योतिष विज्ञान की माने तो मैच में भारत का पलड़ा काफी भारी है. यह मैच भारत अपने नाम कर सकता है; आइए, जानते हैं लकी नंबरों का गणित.
Trending Photos
Ind-Pak Today Match Win Prediction: दुबईः एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार की शाम 7.30 बजे होना है. इस मैच पर दुनिया भर की निगाहें जमी हुई है. लंबे अरसे के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी मुल्कों के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के साथ दुनिया भर के फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, दोनों देशों के खिलाड़ियों पर भी मैच जीतने का भारी दबाव है. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है. वहीं, भारत में एस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ भी मैच के नतीजों (India win today's match according to astrology) को लेकर गुणा-भाग करने में जुटे हुए हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी बना रही है खास योग
न्यूमरोलॉजी के जानकारी आशुतोष सिंह बताते हैं, "यह मैच 100 प्रतिशत भारत के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, " भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का न्यूमरिक अंक 3 होता है और इसका स्वामी है गुरु जबकि विराट कोहली का अंक है 8 और इसका स्वामी होता है बुध. अंक शास्त्र के हिसाब से इन दोनों अंकों का जो योग बनता है वह राजा और सेनापति का योग है. अंक विद्या में इस योग को काफी भाग्यशाली बताया जाता है. यानी जहां राजा और सेनापति दोनों एक साथ मैदान में हो, वहां उनकी जीत पक्की समझी जाती है."
रोहित शर्मा का भाग्य जिताएगा मैच
इस विषय पर हस्ताक्षर ज्योतिषी और न्यूमरोलोजिस्ट विवेक त्रिपाठी कहते हैं, "भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के जन्म की तारीख है 30 अप्रैल 1987, जबकि बाबार आजम की जन्म तिथि है 15 अक्टूबर 1994. रोहित का मूलांक 3 होता है, जो बृहस्पति का कारक है, और उनका भाग्यांक होता है 5, जो बुध ग्रह से जुड़ा होता है. ये दोनों ग्रह सूर्य के मित्र ग्रह कहलाते हैं. वहीं, अगर आप देखें तो सूर्य का होता है 1, और आज की तारीख है 28 यानी 28 को जब न्यूमरिक विज्ञान के मुताबिक जोड़ते हैं तो उसका योग बनता है 2़ जोड़ 8 यानी 10. इसके जोड़ने के बाद इसका मूलांक 1 बन जाता है, जो सूर्य का लकी अंक है. यह बृहस्पति और गुरु का भी लकी अंक है."
इसे भी पढ़ें: Ind Vs Pak Today: आज पाकिस्तान के 'चांद' को डुबा देगा भारत का 'सूरज'?
इस वजह से होगी बाबर आजम की हार
विवेक त्रिपाठी कहते हैं, "जब हम बाबर आजम के मूलांक की बात करते हैं, तो वह 6 यानी शुक्र है और इसका भाग्यांक 3 निकलता है, जो मूलांक रोहित का है, वहीं भाग्यांक बाबार आजम का है. आज मैच का दिन भी रविवार है, जो सूर्य का दिन है, जो निश्चित तौर पर रोहित के पक्ष में है. आज का दिन भारतीय टीम और रोहित के पक्ष में होगा. वहीं, बाबर आजम तो खुद बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन टीम के अन्य सदस्यों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहेगा. बाबार आजम और उनकी टीम के खिलाड़ी एक अनावश्यक दबाव महसूस करेंगे. यह दवाब ही पाक खिलाड़ियों की हार का कारण बन जाएगा.’’
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in