Gujrat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तारीखों का ऐलान करते हुए इलेक्शन कमिश्नर ने निष्पक्षता को लेकर जवाब दिया. जवाब में उन्होंने क्रिकेट की एक मिसाल पेश की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Trending Photos
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को बताया कि राज्य में 2 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा. इसके अलावा नतीजों का ऐलान हिमाचल के साथ 8 दिसंबर को होगा. इस बार 4 करोड़ 90 लाख 89 हजार 765 लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर्स और 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा महिला वोटर्स होंगे. इस बार कुल पोलिंग स्टेशन 51 हजार 782 होंगे. बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है.
Gujarat Assembly Election 2022
पहला चरण- 1 दिसंबर
दूसरा चरण- 5 दिसंबर
नतीजे- 8 दिसंबर
कुल पोलिंग स्टेशन- 51,782
कुल वोटर्स-
यह भी पढ़िए:
Gujrat Election: मुसलमानों पर कौन कितना मेहरबान? देखिए 1980-2017 तक के आंकड़े
कुल वोटर्स- 4 करोड़ 90 लाख से ज्यादा
पुरुष वोटर्स- 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा
महिला वोटर्स- 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा
नए वोटर्स- 3 लाख 24 हजार से ज्यादा
यहां थर्ड अंपायर नहीं है:
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव कमिश्नर ने मोरबी हादसे पर दुख का इज़हार किया है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर कहा कि हमारा मकसद निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना है. हालांकि कुछ लोग EVM पर सवाल उठाते हैं लेकिन वो चुनाव जीत जाता है तो सवाल बंद हो जाते हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट की मिसाल पेश करते हुए कहा कि क्रिकेट का मैच होता है तो दोनों पार्टियां अंपायर को आरोप लगाती हैं. यहां कोई थर्ड अंपायर तो है नहीं.
Gujarat Assembly Election 2017 Result:
2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में, भाजपा कांग्रेस के बीच करीबी लड़ाई में देखने को मिली थी. भारतीय जनता पार्टी ने 99 विधानसभा क्षेत्रों में सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने 177 में सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. जिनमें से उसने 77 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में, 13 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए जबकि 27 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व थे.