Cricket News: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2023-2027 के लिए नई FTP जारी की है. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के दरमियान कोई मैच नहीं होंगे.
Trending Photos
Cricket News: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है. इस दौरान कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. FTP देख कर पता चलता है कि हर साल आप्रैल और मई में इंटनेरनेशनल मैच लगभग न के बराबर होंगे. इसी दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) होगा.
साल 2019 से 2023 के दरमियान 694 मैच खेले जाने थे. यानी पिछले FTP के मुकाबले इस FTP में 81 मैच ज्यादा खेले जाएंगे. पिछली FTP के मुकाबले साल 2023-2027 के दरमियान 22 टेस्ट, 40 वनडे और 25 टी-20 मैच ज्यादा खेले जाएंगे. भारत की अगर बात करें तो भारत के इन 5 सालों में 141 मैच होंगे. इसमें 42 वनडे 38 टेस्ट और 61 टी-20 मैच होंगे.
नई FTP में भारत और आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में इजाफा हुआ है. इस सीरीज में अब 5 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले इसमें 4 मैच खेले जाते थे. साल 2023-2027 के दरमियान भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान 5 टेस्ट मैचों की सीरीज वाले 2 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Rahat Fateh Drunk: नशे में धुत नजर आए राहत फतेह अली खान, मैनेजर को बोले तुम हो मेरे चचा नुसरत
2023 से 2027 के बीच होने वाले आईसीसी के बड़े इवेंट तय वक्त पर होंगे. 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा. 2024 में टी 20 वर्लड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. 2025 में वनडे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. भारत और श्रीलंक मिलकर 2026 टी-20 वर्ल्ड कप होस्ट करेंगे. 2027 में वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा.
जहां नई FTP के मुताबिक एक दूसरे के साथ कई देशों के मैच होंगे वहीं भारत और पाकिस्तान के एक भी मैच नहीं होंगे. इस तरह देखें तो अब तक 15 साल हो गए हैं भारत-पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं हुआ है. साल 2027 तक 20 साल हो जाएंगे जब भारत पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होगा. भारत और पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच साल 2007 में हुआ था. इसके अलावा वनडे और टी20 साल 2013 में हुए थे.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.