ICC W T20 World Cup Full Schedule: तारीख, वेन्यू, टेलीकास्ट टाइम..जानें महिला टी20 WC का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1564349

ICC W T20 World Cup Full Schedule: तारीख, वेन्यू, टेलीकास्ट टाइम..जानें महिला टी20 WC का पूरा शेड्यूल

ICC Women T20 World Cup Full Schedule: आसीसीसी वुमेन टी20 वर्ल्ड की शुरूआत 10 फरवरी से हो रही है. इसको लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है. हम आपको आसीसी वुमेन टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल बताने वाले हैं.

Credit- ICC Women T20 World Cup

ICC Women T20 World Cup Full Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आग़ाज हो रहा है. 10 फरवरी को टी20 वुमेन वर्ल्ड कप का पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL T20) के बीच खेला जाना है. जिसके अगले दिन ही टीम इंडिया पाकिस्तान से मुकाबला करेगा. ये वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए हर हाल में खास होने वाला है, क्योंकि टीम कोई भी मैच नहीं जीती है. इससे पहले महिला भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मुकाबला कर चुकी है. जिसमें टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

महिला टी20 वर्ल्ड कप का स्केड्यूल (ICC Women T20 World Cup Schedule)

मैच तारीख टाइम  लोकेशन
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका 10 फरवरी 22:20 न्यूलैंड्स कैपटाउन
वेस्टइंडीजड बनाम इंग्लैंड 11 फरवरी 16:30 बोलैंड पार्क, पार्ल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंज 11 फरवरी 22:30 बोलैंड पार्क, पार्ल
इंडिया बनाम पाकिस्तान 12 फरवरी 18:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
बांग्लादेश बान श्रीलंका 12 फरवरी 22:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
आयरलैंड बनाम इंग्लैंड 13 फरवरी 18:30 बोलैंड पार्क, पार्ल
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड 13 फरवरी 22:30 बोलैंड पार्क, पार्ल
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 14 फरवरी 22:30 सेंट जॉर्ज पार्क
वेस्ट इंडीज़ बनाम इंडिया 15 फरवरी 18:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड 15 फरवरी 22:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया 16 फरवरी 18:30 सेंट जॉर्ज पार्क
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश 17 फरवरी 16:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
वेस्ट इंडीज़ बनाम आयरलैंड 17 फरवरी 22:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
इंग्लैंड बनाम इंडिया 18 फरवरी  18:30 सेंट जॉर्ज पार्क
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 18 फरवरी  22:30 सेंट जॉर्ज पार्क
पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज 19 फरवरी 18:30 बोलैंड पार्क, पार्ल
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका 19 फरवरी 22:30 बोलैंड पार्क, पार्ल
इंडिया बनाम आयरलैंड 20 फरवरी 18:30 सेंट जॉर्ज पार्क
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 21 फरवरी 18:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश 21 फरवरी 22:30 न्यूलैंड्स कैपटाउन
सेमीफाइनल 23 फरवरी 18:30  
सेमीफाइनल  24 फरवरी 18:30  
फाइनल      

साउथ अफ्रीका और श्रीलांका के बीच होने वाला मैच कहां देखें (SA vs SL T20 streaming)

टी20 वर्ल्ड कप के इन मैच को आप हॉट स्टार डिजनी प्लस एप पर देख सकते हैं इसके अलावा आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इन मैचों को देखा जा सकता है. वहीं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स भी मैच को टेलीकास्ट करेगा

Trending news